जीत के जश्न में मुस्लिम क्रिकेटर पर डाली बियर, आक्रोशित हुए लोग

जीत के जश्न में मुस्लिम क्रिकेटर पर डाली बियर, आक्रोशित हुए लोग
X
Cricket Controversy : एसेक्स क्रिकेट टीम ने बॉब विलिस ट्रॉफी का फाइनल जीता, जिसके बाद एक सीनियर प्लेयर ने फिरोज खुशी के सर पर जश्न के दौरान बियर डाल दी, इसके बाद ब्रिटिश एशियाई क्रिकेट कम्युनिटी ने गुस्सा जाहिर किया।

एसेक्स क्रिकेट क्लब ने बॉब विलिस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में समरसेट को मात देकर खिताब अपने नाम किया। टीम जीत का जश्न मना रही थी, और जश्न की पिक्चर में लोगों ने कुछ ऐसा देखा जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।

दरअसल एसेक्स क्रिकेट टीम के एक प्लेयर ने साथी मुस्लिम क्रिकेटर पर बियर डाल दी, जिसके बाद आक्रोशित हुए लोग एसेक्स क्रिकेट क्लब से इस मुद्दे पर माफी मांगने की बात कह रहे हैं।

फिरोज खुशी के सर पर डाली बियर

एसेक्स क्रिकेट टीम ने बॉब विलिस ट्रॉफी का फाइनल जीता, जिसके बाद एक सीनियर प्लेयर ने फिरोज खुशी के सर पर जश्न के दौरान बियर डाल दी, इसके बाद ब्रिटिश एशियाई क्रिकेट कम्युनिटी ने गुस्सा जाहिर किया।

Also Read - सुपर ओवर में हार के बाद रोहित शर्मा ने बताया, क्यों नहीं आए ईशान किशन

वहीं साजिद पटेल (सह संस्थापक, ईस्ट लंदन नेशनल क्रिकेट लीग) ने इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जब 2019 का वर्ल्ड कप फाइनल जीता तब अन्य प्लेयर्स ने मोईन अली और आदिल राशिद को अलग कर दिया था।

Tags

Next Story