जावेद मियांदाद ने दिया विवादित बयान, कहा- पाक को वर्ल्ड कप के लिए नहीं जाना चाहिए भारत

Asia Cup 2023: पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने एक बार फिर भारत को लेकर विवादित बयान दिया है। जावेद मियांदाद ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistam Cricket Team) को भारत का दौरा तब तक नहीं करना चाहिए जब तक भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) पाकिस्तान आने के लिए राजी नहीं हो जाती है। इस दौरान जावेद मियांदाद ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान को इस साल भारत में होने वाले आईसीसी ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप (ODI Cricket World Cup) का भी बॉयकॉट करना चाहिए।
जावेद मियांदाद का विवादित बयान
जावेद मियांदाद ने कहा, पाकिस्तान की क्रिकेट टीम 2012 और 2016 में भारत गई थी। इस बार पाकिस्तान का दौरा करने की बारी भारत की थी। अगर मुझे फैसला करना होता, तो मैं कोई भी क्रिकेट मैच खेलने भारत दौरे पर नहीं भेजता। भले ही वह क्रिकेट वर्ल्ड कप का ही मैच क्यों नहीं होता। हम हमेशा भारत के खिलाफ खेलने के लिए तैयार रहे, लेकिन भारत ने कभी भी प्रतिक्रिया नहीं दी। जावेद मियांदाद ने आगे कहा कि पाकिस्तान का क्रिकेट बहुत बड़ा है। हम विश्व स्तरीय खिलाड़ी दे रहे हैं। ऐसे में मुझे नहीं लगता है कि अगर भारतीय दौरे पर नहीं जाएंगे, तो हमें कोई फर्क पड़ने वाला है।
मियांदाद ने कहा है कि मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि खेल और राजनीति को अलग-अलग रखना चाहिए। कोई भी देश अपना पड़ोसी नहीं चुन सकता है। हमारे लिए बेहतर होगा कि हम एक दूसरे से समझौता करते हुए चले। क्रिकेट की एक ऐसी चीज है, जो दोनों देशों को एक दूसरे के करीब ला सकती है।
एशिया कप में हाइब्रिड मॉडल
इस साल पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहे एशिया कप 2023 (Asia Cup) में हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) अपनाए जाने के बाद जावेद मियांदाद बयान आया है। दरअसल, इस साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए भारत ने सुरक्षा कारणों से अपनी क्रिकेट टीम भेजने से इंकार कर दिया था। ऐसे में हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के सभी मैच और सुपर फोर चरण के सारे मैच श्रीलंका (Sri Lanka) में खेले जाएंगे। जबकि, पाकिस्तान में सिर्फ चार मैच ही खेले जाएंगे। ऐसे पाकिस्तान के पूर्व की खिलाड़ियों के साथ वहां के क्रिकेट प्रेमी भी भारत के अपनी खिलाफ भड़ास निकाल रहे हैं।
Also Read: 'क्रिकेट की मौत' के बाद शुरू हुआ एशेज, जानिए इतिहास और आंकड़े...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS