CPL 2020 : 162 सदस्यों का हुआ कोरोना टेस्ट, खिलाड़ी को इस वजह से होना पड़ा बाहर

18 अगस्त से कैरिबियन देशों में खेली जाने वाली टी20 लीग CPL शुरू होने जा रही है। सीपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा। सीपीएल 2020 के मैचों के समय में बदलाव हुआ है, जो भारत में सीपीएल प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है।
इससे पहले सभी विदेशी और घरेलु क्रिकेटर्स अपनी टीमों के साथ जुड़ने से पहले क्वारंटाइन थे, टीम के सभी सदस्य अलग अलग कमरों में रह रहे थे इस दौरान उन सभी के कोरोना टेस्ट भी किए गए। सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों के किए गए सभी 162 कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आ चुकी है।
खिलाड़ियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
सीपीएल 2020 के लिए एक अच्छी खबर आई जब टेस्ट किए गए सभी खिलाड़ियों और अन्य स्टाफ मेंबर की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है। अब सभी खिलाड़ी अपनी टीमों के साथ जुड़कर ग्रुप में अभ्यास कर सकेंगे। कोरोनावायरस के बीच खेली जाने वाली इस लीग का आयोजन 19 अगस्त से 10 सितंबर के बीच खेला जाएगा, इसके लिए अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान, मोहम्मद नबी, साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर आदि खिलाड़ी पहुंच चुके हैं।
Also Read - आज होगी ICC की बैठक, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहम मुद्दे पर होगी चर्चा
फैबियन एलन हुए बाहर
वेस्ट इंडीज के आल राउंडर क्रिकेटर फैबियन एलन सीपीएल 2020 से बाहर हो गए हैं। फैबियन एलन के बाहर होने का कारण उनका फ्लाइट मिस करना है। दरअसल जमैका से बारबाडोस के लिए जा रही उनकी फ्लाइट उन्होंने मिस कर दी थी, जिसके बाद वह इस सीजन से बाहर हो चुके हैं। फैबियन एलन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, और सीपीएल से बहार होने के बाद उन्हें अपनी टीम हैदराबाद से जुड़ने का भी पर्याप्त समय होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS