'हमें कश्मीर नहीं चाहिए, विराट कोहली दे दो', जानिए वायरल तस्वीर की सच्चाई

ICC World Cup 2019 IND vs PAK
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में रविवार यानि 16 जून को हुए मुकाबले में भारत से पाकिस्तान को 89 रन से हरा दिया। यह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सातवीं जीत थी। इस बार भी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का भारत से जीतने का सपना अधूरा ही रह गया। इस हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोगों को पाकिस्तानी झंडे के साथ प्रदर्शन करते देखा गया है। लोगों के पास जो बैनर है उसपर लिखा है कि हमें कश्मीर नहीं चाहिए, विराट कोहली दे दो। तो आइए आपको हम बताते हैं आखिर क्या है इस वायरल तस्वीर की पूरी सच्चाई।
वायरल तस्वीर की पूरी सच्चाई
बता दें कि इस तस्वीर को जब रिवर्स इमेज सर्च के जरिए पता लगाया गया तो, यह एक पुरानी खबर से मिलती-जुलती तस्वीर मिली। इस तस्वीर को फोटोशॉप के द्वारा छेड़छाड़ किया गया है। यह भारत की ही तस्वीर है। इस तस्वीर पर 'हमें चाहिए आज़ादी' लिखा था। जिसे फोटोशॉप के जरिए 'हमें कश्मीर नहीं चाहिए, विराट कोहली दे दो' लिखा गया है।
यह फोटो 2016 के एक न्यूज से जुड़ा है। दरअसल 2016 में कश्मीर में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। जिसके बाद कश्मीर में इसके विरोध में प्रदर्शन करते हुए कुछ कश्मीरियों ने आजादी, आजादी के नारे लगाए थे। असली तस्वीर उसी समय के प्रदर्शन के दौरान की है।
जानिए भारत-पाक मैच का हाल
बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 में रविवार यानि 16 जून को खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 336 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 40 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन बनाए थे। इस मैच को भारत ने 89 रनों से जीता था। डकवर्थ लुईस नियम से पाकिस्तान को 40 ओवर में 302 रनों का लक्ष्य मिला था। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 140, केएल राहुल ने 57 और कप्तान विराट कोहली ने 77 रन बनाए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS