ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट देखने आ सकेंगे लोग, 26 सितम्बर से शुरू होगी सीरीज

ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट देखने आ सकेंगे लोग, 26 सितम्बर से शुरू होगी सीरीज
X
Cricket Fans Allow : ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम 26 सितम्बर से न्यूजीलैंड टीम की मेजबानी करने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज में तय दर्शकों को आने की अनुमति होगी

कोरोनावायरस के बीच बंद पड़ा क्रिकेट अब एक बार फिर शुरू किया जा चुका है। इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत हुई तो उसके बाद पाकिस्तान और फिर ऑस्ट्रेलिया भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुका है, वहीं सीपीएल का भी सफल आयोजन संपन्न हो चुका है।

अब 19 सितम्बर से आईपीएल 2020 का आगाज होने जा रहा है, लेकिन इन सभी में एक बार सामान्य रही और वो थी दर्शकों का मैच में उपलब्ध नहीं होना। कोरोना काल में जितने भी क्रिकेट मैच खेले गए उसमे दर्शकों को आने की अनुमति नहीं थी, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया में दर्शकों को मैच देखने की अनुमति दे दी गई है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मैच का आनंद उठा सकेंगे दर्शक

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम 26 सितम्बर से न्यूजीलैंड टीम की मेजबानी करने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज में तय दर्शकों को आने की अनुमति होगी, जिसको लेकर टिकट मिलना भी शुरू हो चुके हैं।

Also Read - जीत रही ऑस्ट्रेलिया टीम को जोफ्रा आर्चर ने किया धराशाई, सीरीज 1-1 से बराबर

आपको बता दें कि इससे पहले वीमेन वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में दर्शकों ने अंतिम बार स्टेडियम में मैच का आनंद लिया था। इस फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ था, और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात देकर विश्व कप जीता था।

Tags

Next Story