Virat Kohli Century: विराट कोहली ने जड़ा शतक तो फैंस ने भोलेनाथ को दिया श्रेय, बोले- महाकाल ने सुनी प्रार्थना

Virat Kohli Century: विराट कोहली ने जड़ा शतक तो फैंस ने भोलेनाथ को दिया श्रेय, बोले- महाकाल ने सुनी प्रार्थना
X
Virat Kohli 75th Century: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का 75वां शतक लगाया है। फैंस उनके इस शतक का श्रेय महाकाल को दे रहे हैं।

Virat Kohli 75th Century: भारतीय टीम के धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में अपनी जबरदस्त फॉर्म में लौट आए हैं। Narendra Modi Stadium में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में उन्होंने कंगारू गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। इस बीच किंग कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए अपने टेस्ट करियर का 28वां टेस्ट शतक भी जड़ा है। इस फॉर्मेट में उन्होंने साढ़े 3 साल के लंबे इंतजार के बाद यह कारनामा किया है।

फैंस कोहली की इस शतकीय पारी का श्रेय भगवान भोलेनाथ को दे रहे हैं

Virat Kohli की इस शतकीय पारी को देखकर दिग्गजों और फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं। बताते चले कि फैंस कोहली की इस शतकीय पारी का श्रेय भगवान भोलेनाथ को दे रहे हैं। मालूम हो कि इंदौर टेस्ट के बाद और अहमदाबाद रवाना होने से पहले विराट कोहली ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन किए थे। वे अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भस्म आरती में शामिल हुए। भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के बाद कोहली ने अगली ही पारी में शतक जड़ दिया, फैन्स अब इसके पीछे की वजह उनकी दुआओं और भोलेनाथ के आशीर्वाद को बता रहे हैं। आइए जानते हैं इस शतक के बाद फैंस का क्या रिएक्शन रहा।



कोहली अपनी फॉर्म में लौट आए

आपको बता दें कि कोहली 2019 में अपने टेस्ट शतक के बाद से ही आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे। टेस्ट ही नहीं वनडे और टी20 में भी वह खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। पिछले कई दिनों से कोहली को ज्यादा धार्मिक व्यक्ति के तौर पर देखा जाने लगा है। उन्होंने ब्रेक में मंदिर जाना शुरू कर दिया है। पिछले साल जब उन्होंने उत्तराखंड के एक आश्रम का दौरा किया था तो उसके बाद उन्हें बेहतरीन फॉर्म में देखा गया। इसलिए फैन्स का भी मानना है कि भगवान की शरण में आने के बाद कोहली अपनी फॉर्म में लौट आए हैं, यह उन पर भगवान की कृपा है।

Tags

Next Story