IPL 2020 में फैंस का इस तरह होगा इंतजाम, खाली नहीं लगेगा स्टेडियम

IPL 2020 में फैंस का इस तरह होगा इंतजाम, खाली नहीं लगेगा स्टेडियम
X
IPL 2020 : आईपीएल की सभी 8 टीम पुराने सीजन से लिए गए अपने फैंस के विजुअल रखेगी, और इसी के साथ चीयर लीडर्स के भी विजुअल रखे जाएंगे। मैच में बड़ा शॉट (छक्का या फोर) लगने पर या विकेट गिरने पर ये रिकॉर्ड विजुअल स्टेडियम में मौजूद बड़ी स्क्रीन पर प्रदर्शित किए जाएंगे, जो एक शोर के साथ होगा।

आईपीएल 2020 का आयोजन इस बार यूएई में होने जा रहा है, जिसका पहला मैच 19 सितम्बर से शुरू होगा। कोरोनावायरस की वजह से इस बार आईपीएल 2020 का आयोजन बिना दर्शकों के होगा, हालांकि ये सिर्फ फैंस के लिए नहीं बल्कि क्रिकेटर्स के लिए भी बुरा अनुभव होगा।

फैंस के बीच खेलने में क्रिकेटर्स को एक नई ऊर्जा मिलती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने वाला है। आईपीएल 2020 के सभी मैच दुबई, शारजाह और अबू धाबी में खेले जाएंगे। फैंस की कमी क्रिकेटर्स को महसूस न हो, इसके लिए एक तैयारी चल रही है।

आईपीएल 2020 की सभी टीमें फैंस का रखेगी रिकॉर्ड

खबर के मुताबिक आईपीएल की सभी 8 टीम पुराने सीजन से लिए गए अपने फैंस के विजुअल रखेगी, और इसी के साथ चीयर लीडर्स के भी विजुअल रखे जाएंगे। मैच में बड़ा शॉट (छक्का या फोर) लगने पर या विकेट गिरने पर ये रिकॉर्ड विजुअल स्टेडियम में मौजूद बड़ी स्क्रीन पर प्रदर्शित किए जाएंगे, जो एक शोर के साथ होगा।

Also Read - विराट कोहली ने बताया कैसी चल रही है RCB टीम की ट्रेनिंग, देखें वीडियो

हालांकि ये रियल दर्शकों के जैसा बिलकुल तो एहसास नहीं दिला सकते, लेकिन एक कोशिश होगी जिससे प्लेयर्स का जूनून बना रहे और उन्हें स्टेडियम में दर्शकों की गैरमौजूदगी का एहसास नहीं हो। हालांकि चीयर लीडर्स और फैंस द्वारा जश्न के ये वीडियो विज़ुअल्स कम समय के होंगे।

Tags

Next Story