T20 World Cup 2021: टी20 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की होगी भिड़ंत, दुनिया को मिलेगा नया T20 World Cup चैंपियन

खेल। दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) के फाइनल में कदम रखा है। इस जीत के बाद ये साफ हो गया है कि दुनिया को इस बार टी20 विश्व कप का नया दावेदार मिलने वाला है। यह फाइनल मुकाबला रविवार 14 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर खेलने उतरेंगी। वहीं यह मुकाबला बहुत ही रोमांचकारी रहने वाला है। दोनों ही टीमों का टी20 विश्व कप प्रदर्शन अच्छा रहा है। दोनों ही टीमों ने इससे पहले कभी टी20 विश्व कप का खिताब नहीं जीता। ऐसे में दुनिया को इस साल अपना नया टी20 विश्व कप चैंपियन मिलने वाला है।
मैथ्यू वेड बने ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो
टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाल मैथ्यू वेड ने पाक के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की 19वें ओवर की धजिया उड़ा दी। इस दौरान उन्होंने 19वें ओवर की अंतिम 3 बॉल पर 3 छक्के जड़ते हुए अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। इस ओवर की तीसरी बॉल पर डीप मिडविकेट पर हसन अली ने मैथ्यू वेड की कैच छोड़ दी इस दौरान मैथ्यू वेड 21 रन पर थे। वही उन्होंने इस गेंद पर 2 रन दौड़े और अंतिम 3 गेंदों पर 18 रन बनाए। इस मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने 31 गेंदों में 40 रन की पारी खेली और नाबाद रहे तो वही मैथ्यू वेड ने सिर्फ 17 गेंद खेलकर 41 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसमे 2 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS