सम्मान पाकर माइकल क्लार्क ने यूं दी प्रतिक्रिया, ब्रायन लारा शेन वार्न जैसे दिग्गजों ने दी बधाई

सम्मान पाकर माइकल क्लार्क ने यूं दी प्रतिक्रिया, ब्रायन लारा शेन वार्न जैसे दिग्गजों ने दी बधाई
X
Michael Clarke : ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले माइकल क्लार्क को आर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से नवाजा गया है, यह एक ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रिय अवार्ड है। माइकल क्लार्क ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पहले तो उन्हें यकीन नहीं हुआ कि वह इससे नवाजे गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है, वह ऑस्ट्रेलिया के बड़े अवार्ड से सम्मानित होने के बाद स्टीव वॉ, एलन बॉर्डर जैसे पूर्व कप्तान की लिस्ट में आ गए हैं।

अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) जिताने वाले माइकल क्लार्क को आर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया (Order Of Australia) से नवाजा गया है, यह एक ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रिय अवार्ड (National Award) है। माइकल क्लार्क ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पहले तो उन्हें यकीन नहीं हुआ कि वह इससे नवाजे गए हैं।

माइकल क्लार्क ने कहा कि उन्हें लगा कि कोई उनके साथ मजाक कर रहा है, लेकिन जब उन्हें सच पता चला तो वह बहुत खुश हुए। माइकल क्लार्क ने कहा कि अवार्ड पाकर हैरान जरूर हूं, लेकिन सम्मान पाकर अच्छा लग रहा है। आपको बता दें कि आर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया एक सम्मान की तरह हैं, जो उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और देश के लिए बेहतरीन कार्य करने के लिए दिया गया है।

Also Read - पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर चाहते हैं विराट कोहली से ये खास गुर सीखें बाबर आजम

ब्रायन लारा, शेन वार्न जैसे दिग्गजों ने दी बधाई

सम्मान से नवाजे गए माइकल क्लार्क देश विदेश से लोगों ने बधाइयां दी, इनमे क्रिकेट जगत के दिग्गज क्रिकेटर भी रहे। वेस्ट इंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने माइकल क्लार्क को बधाई दी।


Tags

Next Story