भारत में क्रिकेट के प्रति दीवानगी को लेकर किताब लिख रहे हैं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (india vs australia test) के बीच खेली जाने वाली चर्चित टेस्ट सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (border gavaskar trophy) को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (steve waugh cricketer) का मानना है कि ये द एशेज सीरीज (the ashes cricket series) के बराबर है।
टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली द एशेज क्रिकेट सीरीज सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज में गिनी जाती है। स्टीव वॉ को लगता है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज भी बहुत बड़ी क्रिकेट सीरीज है और ये द एशेज सीरीज के समान ही है।
भारत में क्रिकेट धर्म की तरह पूजा जाता है - स्टीव वॉ
स्टीव वॉ एक किताब लिख रहे हैं, जिसमे भारत में क्रिकेट के प्रति प्यार को दर्शाया जाएगा। स्टीव वॉ ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि यहां क्रिकेट के प्रति बहुत दीवानगी देखी जाती है। स्टीव वॉ ने गावस्कर बॉर्डर ट्रॉफी को बहुत रोमांचक सीरीज बताते हुए कहा कि इसमें हमेशा प्रतिद्वंदिता रहती है।
2018-2019 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जीती थी सीरीज
ऑस्ट्रेलिया में जाकर भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में जीत हासिल की थी, जो ऐतिहासिक थी क्योंकि इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट सीरीज नहीं जीती थी। भारतीय क्रिकेट टीम ने 2-1 से उस टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS