सुनील गावस्कर ने कहा- भविष्य में बड़े कप्तान बन सकते हैं ऋषभ पंत

सुनील गावस्कर ने कहा- भविष्य में बड़े कप्तान बन सकते हैं ऋषभ पंत
X
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी बहुत अच्छे ढंग से संभाली थी। जिसके बाद गावसकर का मानना है कि इस युवा खिलाड़ी में भविष्य का शानदार कप्तान बनने की क्षमता है।

खेल। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान (Former Indian Captain) सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी बहुत अच्छे ढंग से संभाली थी। गावस्कर का मानना है कि इस युवा खिलाड़ी में भविष्य का शानदार कप्तान बनने की क्षमता है।

बता दें कि, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कंधे की चोट के कारण आईपीएल (IPL) में नहीं खेले थे। वे बीते दो साल से दिल्ली की कमान संभाल रहे थे। उनकी गैरमौजूदगी में पंत को दिल्ली की कप्तानी सौंपी गई। जिसके बाद पंत की कप्तानी में दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं जब आईपीएल 2021 (IPL 2021) को टाला गया तो दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल (Table points) में टॉप पर थी।

जिसके बाद गावस्कर ने बतौर कप्तान ऋषभ पंत के रवैये की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि यह युवा खिलाड़ी सीखने के लिए तैयार रहता है। स्पोर्ट्सस्टार के लिए अपने ताजा कॉलम में उन्होंने लिखा कि उन्हें इस युवा खिलाड़ी में चिंगारी नजर आती है जो आगे चलकर एक दहकती आग बन सकती है।

वहीं, गावस्कर ने लिखा, 'ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। छठे मैच तक आते-आते आप देख सकते थे कि वह कप्तानी पर सवाल पूछे जाने से थक चुके थे। हर प्रजेंटर मैच के बाद उनसे इसी तरह का सवाल पूछता था। उनमें मुझे एक चिंगारी नजर आई है जिसे अगर नैसर्गिक रूप से आगे बढ़ने दिया जाए तो वह एक दहकती आग बन सकते हैं।

Tags

Next Story