भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने Ravichandran Ashwin की गेंदबाजी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

खेल। भारतीय पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टी20 मुकाबलों में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की शानदार गेंदबाजी करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि अश्विन ने टी20 क्रिकेट में वापसी करने के बाद उन्होंने कुछ अलग नहीं किया, बल्कि वैसा ही प्रदर्शन किया है जैसा पहले किया करते थे।
वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के कारण हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में सुंदर की जगह रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया था। चयनकर्ताओं के लिए यह फैसला सही साबित हुआ। अपनी ओर से जितने भी मुकाबले अश्विन ने खेले हैं उन सभी में उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। टी20 मुकाबलों में वापसी करने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अपने 5 मुकाबलों में अच्छी इकॉनमी रेट के साथ अभी तक 9 विकेट झटके हैं।
अश्विन की गेंदबाजी को लेकर बोले आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब (Youtube) चैनल के जरिए एक वीडियो शेयर करते हुए रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की टी 20 में जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। आकाश चोपड़ा ने कहा, "बीते 5 मुकाबलों में अश्विन की ओर से शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला है। टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान मैच से लेकर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में उनकी ओर से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली है। उन्होंने इस दौरान 5 मुकाबले खेले हैं और पांचों मुकाबलों में विकेट लेने में सफल रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। अश्विन ने अपनी गेंदबाजी में कोई सुधार नहीं किया वह जैसे पहले गेंदबाजी किया करते थे वैसे ही मौजूदा समय में कर रहे हैं"।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS