ब्रायन लारा ने कहा मेरे बारे में झूठ मत फैलाओ, इसमें कुछ सच्चाई नहीं है

ब्रायन लारा ने कहा मेरे बारे में झूठ मत फैलाओ, इसमें कुछ सच्चाई नहीं है
X
Brian Lara : ब्रायन लारा ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी कि मेरे कोरोना पॉजिटिव की सभी खबरें झूठी है, और मेरी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है। ब्रायन ने कहा कि ये खबरें गलत ही नहीं है बल्कि उन लोगों को भयभीत करने वाली भी है

कोरोनावायरस एक ऐसी महामारी जिससे अब तक दुनिया भर में करोड़ों लोग संक्रमित हो चुके हैं, कोरोनावायरस ने हर वर्ग के लोगों को अपनी जकड़ में ले चुका है। अभिनेता, राजनेता खिलाड़ी आदि सभी लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

क्रिकेट जगत के भी कई लोग अबतक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, इसलिए जब खबरें आई कि वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं तो उनके फैंस चिंतित हो गए और उनके बेहतर स्वास्थ्य को लेकर दुआए मांगे लग गए! ब्रायन लारा ने अब उन ख़बरों का खंडन करते हुए बतया कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

ब्रायन लारा ने सोशल मीडिया से दी जानकारी

ब्रायन लारा ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी कि मेरे कोरोना पॉजिटिव की सभी खबरें झूठी है, और मेरी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है। ब्रायन ने कहा कि ये खबरें गलत ही नहीं है बल्कि उन लोगों को भयभीत करने वाली भी है जिन्हे पहले से ही कोरोना है, लारा ने आगे कहा कि मुझे निजी तौर पर इन खबरों ने प्रभावित तो नहीं किया लेकिन मेरे चाहने वालों को ऐसी खबरें परेशान कर रही थी। ब्रायन लारा ने इस तरह की भ्रमित और झूठी खबरे नहीं फैलाने की अपील की।

Also Read - बिल्ली के कैच को देखकर हैरान भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर, वायरल हुआ वीडियो


Tags

Next Story