Gautam Gambhir की फॉर्च्यूनर कार उड़ा ले गए चोर, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

Gautam Gambhir की फॉर्च्यूनर कार उड़ा ले गए चोर, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
X
Gautam Gambhir :दिल्ली में अपराधी कितने बेखौफ है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब एक इतनी सिक्योरिटी होने के बावजूद चोर बेखौफ गाड़ी लेकर फुर्र हो गए। दरअसल बीजेपी सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर के घर के बाहर खड़ी लक्ज़री कार चोरी हो गई

दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown Delhi) की ढिलाई के साथ ही अपराध भी बढ़ रहे हैं, चोरी की वारदातें दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामला किसी आम दिल्ली वासी का नहीं बल्कि बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir Cricketer) के साथ का है। दरअसल पूर्वी दिल्ली (East Delhi ) के सांसद गौतम गंभीर के घर के बाहर खड़ी फॉर्चूनर कार चोरी हो गई है, जबकि उनके आस पास सिक्योरिटी बहुत अधिक रहती है।

चोरी हुई फॉर्चूनर कार गौतम गंभीर के पिता (Gautam Gambhir Father) के नाम पर है। दिल्ली में अपराधी कितने बेखौफ है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब एक इतनी सिक्योरिटी होने के बावजूद चोर बेखौफ गाड़ी लेकर फुर्र हो गए।

दिल्ली पुलिस जांच में जुटी

गौतम गंभीर के घर के बाहर खड़ी फॉर्चूनर गाड़ी (Gautam Gambhir Fortuner Car) चोरी होने की सुचना दिल्ली पुलिस को दी गई, इसके बाद 4 अलग अलग टीमें बनाकर जांच को आगे बढ़ाया गया। दिल्ली पुलिस गौतम गंभीर और उनके घर के आस पास लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है, कि कहीं किसी सीसीटीवी में चोर कैद हुए हों।

Also Read - MS Dhoni की रिटायरमेंट पर बोले पूर्व भारतीय कोच गेरी कर्स्टन, धोनी को आदेश देने का किसी को हक नहीं

एक सांसद के घर के सामने से गाड़ी चोरी होने की वारदात दिल्ली पुलिस के कार्यों पर सवालिया निशान खड़ा करती है। जब दिल्ली में एक बड़े नेता और पूर्व क्रिकेटर के घर इतनी बड़ी चोरी हो सकती है, तो आम दिल्ली वासियों का क्या।

Tags

Next Story