Harbhajan Singh की इंग्लिश थी कमजोर, हरभजन सिंह ने सुनाए मजाकिये किस्से

Harbhajan Singh की इंग्लिश थी कमजोर, हरभजन सिंह ने सुनाए मजाकिये किस्से
X
Harbhajan Singh : हरभजन सिंह ने बताया कि लड़की ने मुझसे गुलाब मांगा और मै समझा कि वो ब्लाउज मांग रही है। इस वाकया को सुनकर सभी दर्शकों ने भी खूब ठहाके लगाएं। एक बार पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी इस तरह का किस्सा सुनाया था।

भारतीय पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इंस्टाग्राम पर अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया, इसमें वो उन दिनों की यादों को बता रहे हैं जब वह भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का हिस्सा थे। हरभजन सिंह जब यह किस्सा सुना (Harbhajan Singh Funny Incident) रहे होते हैं, वहां पर युवराज सिंह भी मौजूद होते हैं। दरअसल क्रिकेट जो किस्सा सुना रहे हैं, वो इन दोनों क्रिकेटर्स (हरभजन सिंह और युवराज सिंह) के साथ ही घटा।

बेशक आज हरभजन सिंह अच्छी अंग्रेजी बोल (Harbhajan Singh English) लेते हैं, लेकिन शुरूआती दिनों में हरभजन सिंह का अंग्रेजी में हाथ थोड़ा टाइट था। इस वीडियो में हरभजन सिंह और युवराज सिंह किसी रेस्टोरेंट में लड़की संग थे, और उस दिन रोज डे था।

हरभजन सिंह ने बताया कि लड़की ने मुझसे गुलाब मांगा और मै समझा कि वो ब्लाउज मांग रही है। इस वाकया को सुनकर सभी दर्शकों ने भी खूब ठहाके लगाएं। एक बार पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी इस तरह का किस्सा सुनाया था।

Also Read- Yuzvendra Chahal ने Katrina Kaif के लाइव वीडियो पर किया ये कमेंट, अनुष्का शर्मा की वीडियो पर भी किया था मजेदार कमेंट

कोने में बैठ जाते थे हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एक बार द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में बताया था कि वो और हरभजन सिंह जब भी कोई कॉन्फ्रेंस/फंक्शन होता था, तब वह हॉल में सबसे कोने में बैठते थे। इसकी वजह थी कि कहीं कोई आकर उनसे कुछ सवाल न पूछ ले क्योंकि विदेश में सब इंग्लिश में ही सवाल पूछते हैं। इस कारण हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग कोने में बैठते थे, और जल्द से जल्द वहां से उठकर क्रिकेट टीम की बस में घंटो पहले जाकर बैठ जाते थे।

Tags

Next Story