इस क्रिकेटर ने की Jeff Bezos से मांग, कहा- मुझे स्पेस में भेज दो...

इस क्रिकेटर ने की Jeff Bezos से मांग, कहा- मुझे स्पेस में भेज दो...
X
वहीं अब इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) भी अंतरिक्ष में जाना चाहते हैं। उन्होंने एक बार फिर जेफ बेजोस से अपनी स्पेस पर जाने की मांग दोहराई है।

खेल। इस साल जुलाई में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अंतरिक्ष की यात्रा करके आए थे। वह दुनिया में अंतरिक्ष यात्रा करने वाले सबसे अमीर इंसान हैं। बेजॉस अपनी स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) के रॉकेट से अपने भाई मार्क बेजोस, वैली फंक और ओलिवर डैमेन को लेकर स्पेस पर गए थे।

फ्लिंटॉफ ने बेजोस से की मांग

वहीं अब इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) भी अंतरिक्ष में जाना चाहते हैं। उन्होंने एक बार फिर जेफ बेजोस से अपनी स्पेस पर जाने की मांग दोहराई है। दरअसल फ्लिंटॉफ का मानना है कि अंतरिक्ष में जाने के बाद ही वह पूरी तरह आश्वस्त हो पाएंगे कि सच में पृथ्वी गोल है या नहीं।

साथ ही इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि मैं नहीं जानता कि मैं अंतरिक्ष में जाऊंगा या लोग अंतरिक्ष से हमारे पास आएंगे। ये किसी भी तरह से हो सकता है। फिलहाल मैंने कुछ साल पहले पोडकास्ट पर पृथ्वी के चपटी होने की कहानी सुनी थी। इसलिए मुझे लगता है कि पृथ्वी चपटी है लेकिन मैं अंतरिक्ष में नहीं गया हूं इसलिए मैंने इसे गोल नहीं देखा है।

उन्होंने आगे कहा कि मेरा प्वाइंट बस ये है कि मैं इसे देखना चाहता हूं, मैंने इसे नहीं देखा है तो मैं निश्चित नहीं कह सकता। वहीं उन्होंने बेजोस से कहा कि गेंद अभी आपके पाले में हैं, या आप छुपा रहे हैं कि पृथ्वी वास्तव में चपटी है?

फ्लिंटॉफ का क्रिकेट करियर

एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने 1998 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और 2010 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इस दौरान उन्होंने 79 टेस्ट में 3845 रन बनाए। साथ ही 226 विकेट भी अपने नाम किए। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने 141 वनडे इंटरनेशनल में 3394 रन जड़े साथ ही 169 विकेट भी झटके। इसके अलावा उन्होंने 7 टी20 मैचों में 5 विकेट के साथ 76 रन बनाए हैं।

Tags

Next Story