पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान कोरोना पॉजिटिव, क्रिकेटर्स ने की जल्द स्वस्थ होने कामना

पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान (chetan chauhan) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसके बाद उनके परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट के सैंपल भी लिए जाएंगे। चेतन चौहान नौगांवा, अमरोहा से बीजेपी विधायक हैं।
चेतन चौहान उत्तर प्रदेश सरकार (up government) में बीजेपी मंत्री भी हैं, वह होम गार्ड मंत्री है। चेतन चौहान की कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद, अन्य क्रिकेटर्स ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर ट्वीट किया।
पूर्व भारतीय गेंदबाज आरपी सिंह (rp singh cricketer) ने कहा - चेतन चौहान जी के बारे में सुना, कि उन्हें कोरोना हुआ है। मै जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना करता हूं। वहीं पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (aakash chopra) ने भी चेतन चौहान के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया।
Chetan Chauhan ji is also tested positive for #COVIDー19. Sending best wishes in his direction too...get well soon, sir. Tough night this one...Big B and Chetan Ji.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) July 11, 2020
Just heard about @ChetanChauhanCr ji Chetan has tested positive for #coronavirus . Preying for his speedy recovery. #prey
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) July 11, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS