MS Dhoni की रिटायरमेंट पर बोले गौतम गंभीर, उम्र से नहीं पड़ता फर्क

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में शामिल महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को आईसीसी के तीनों बड़े इवेंट जितवाए हैं, एमएस धोनी की फैन फॉलोविंग आज कई क्रिकेटर्स से अधिक है। 39 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी को अपना अंतिम क्रिकेट मैच खेले हुए 1 साल से अधिक हो गया है, वह आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही क्रिकेट से दूर है।
एमएस धोनी की क्रिकेट वापसी आईपीएल 2020 में मार्च में होनी थी, लेकिन कोरोना काल में वह भी टल गया। वर्तमान में एमएस धोनी की रिटायरमेंट की खबरें चर्चा में रहती है, हालांकि उन्होंने कभी खुद इसको लेकर कुछ नहीं कहा लेकिन उनके नजदीकी मानते हैं कि वह अब शायद ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एक शो के दौरान एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर अपनी बात रखी।
एमएस धोनी को रिटायरमेंट के लिए कोई फाॅर्स नहीं कर सकता - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने कहा कि एमएस धोनी को तब तक खेलना चाहिए, जब तक वह फिट है। उन्होंने कहा कि एमएस धोनी को सपोर्ट किया जाना चाहिए, और जब तक वह अच्छी तरह गेंदों को खेल सकते हैं तब तक खेलना चाहिए। गंभीर ने कहा कि अच्छी फॉर्म ऑफ फिटनेस है तो उन्हें जरूर खेल जारी रखना चाहिए, उन पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया जा सकता।
गंभीर ने कहा कि उम्र एक नंबर है और इसका खेल पर कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए, जब तक आप मैच जिता सकते हो तब तक आपको खेलना चाहिए। गंभीर ने आगे कहा कि खिलाड़ी खेल को अपनी इच्छा से चुनता है और इससे रिटायरमेंट का फैसला भी क्रिकेटर का ही होना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS