T20 कप्तान के लिए सही नहीं थे Sourav Ganguly - टीम के पूर्व कोच ने कही ये बात

T20 कप्तान के लिए सही नहीं थे Sourav Ganguly - टीम के पूर्व कोच ने कही ये बात
X
Sourav Ganguly : सौरव गांगुली ने आईपीएल के पहले एडिशन में केकेआर टीम की कमान संभाली थी, और इस सीजन में केकेआर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को लेकर उनकी टीम के पूर्व कोच ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने सबसे सफल कप्तान रहे गांगुली को लेकर कहा है कि वह (सौरव गांगुली) टी20 फॉर्मेट के लिए सूटेबल नहीं थे। कोलकाता नाईट राइडर्स के पूर्व कोच जॉन ब्यूकेनन ने गांगुली को लेकर कहा कि वह टी20 फॉर्मेट के लिए सूटेबल नहीं थे।

सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अच्छी कप्तानी की है, लेकिन टी20 फॉर्मेट में जॉन गांगुली को सूटेबल नहीं मानते। सौरव गांगुली ने आईपीएल के पहले एडिशन में केकेआर टीम की कमान संभाली थी, और इस सीजन में केकेआर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था।

केकेआर के पूर्व कोच ने सौरव गांगुली को लेकर दिया बड़ा बयान

कोलकाता नाईट राइडर्स के पूर्व कोच जॉन ब्यूकेनन ने आईपीएल के दूसरे एडिशन में सौरव गांगुली को कप्तानी से हटा दिया था, और ब्रैंडम मैक्कुलम को कमान सौंप दी थी। उस फैसले पर बात करते हुए उन्होंने स्पोर्टस्टार से बातचीत में कहा कि टी20 फॉर्मेट में कप्तान को जल्दी निर्णय लेने होते हैं, और आपको खेल इस छोटे फॉर्मेट के हिसाब से होना चाहिए और इसको लेकर मैंने सौरव गांगुली से भी बातचीत की थी। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि कप्तान बदलना टीम के लिए अच्छा था।

Also Read - सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं, टॉप 10 में सभी भारतीय

केकेआर ने जीते हैं 2 टाइटल

कोलकाता नाईट राइडर्स टीम ने आईपीएल में अब तक 2 टाइटल जीते हैं, टीम ने गौतम गंभीर की कप्तानी में दोनों खिताब जीते हैं। कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपना पहला टाइटल चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर 2012 में और दूसरा टाइटल किंग्स 11 पंजाब को हराकर 2014 में जीता था।

Tags

Next Story