पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट ने Sourav Ganguly पर साधा निशाना, ये रही वजह

खेल। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट्ट (Salman Butt) बीसीसीआई प्रेसिडेंट (BCCI President) सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है की विराट कोहली (Virat Kohli) के टी 20 की कप्तानी छोड़ने वाले बयान के बाद सौरव गांगुली को अब इस पर जवाब देना चाहिए।
सौरव गांगुली ने कहा था विराट कोहली टी20 की कप्तानी ना छोड़ें
सौरव गाांगुली (Sourav Ganguly) ने कुछ दिनों पहले ही एक बयान देते हुए कहा था की वो नहीं चाहते थे कि विराट कोहली टी20 की कप्तानी छोड़ दें और उन्होंने खुद कोहली से इस बारे में बात की थी लेकिन विराट नहीं माने। गांगुली ने कहा था कि मैंने विराट से कप्तानी छोड़ने के लिए मना किया था लेकिन ज्यादा वर्कलोड के चलते कोहली ने यह बड़ा फैसला खुद लिया।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) के दौरान कोहली ने सौरव गांगुली के इन बयानों को अन देखा कर दिया। जब कोहली के ऊपर ज्यादा वर्कलोड आजाने से उन्होंने टी20 कप्तानी छोड़ने की बात बीसीसीआई (BCCI) को बताई तो किसी ने इस बात पर कोई आपत्ति नहीं उठाई। मुझे कभी भी किसी ने टी20 की कप्तानी छोड़ने के लिए किसी ने नहीं कहा। यह मेरा खुद का फैसला था।
सलमान बट्ट का सौरव गांगुली पर निशाना
गांगुली और कोहली के बयानों के बीच हो रही चर्चाओं को लेकर पाक खिलाड़ी सलमान बट्ट ने प्रतिक्रिया दी है। सलमान ने कहा, भारतीय क्रिकेट के शानदार प्रदर्शन के लिए सौरव गांगुली को कोहली के खुलासे का जवाब देना चाहिए। वो बीसीसीआई प्रेसिडेंट हैं और विराट कोहली उनको सबके सामने झूठा बता रहे हैं जो कोई छोटी बात नहीं है। दोनों ही भारतीय दिग्गजों के बयान एक दूसरे से बिल्कुल अलग दिख रहे हैं और गांगुली को इस बात का जवाब जरूर देना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS