इस पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी के Fab-4 में बाबर-कोहली को मिली जगह तो रोहित हुए आउट

खेल। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने एक मीडिया चैनल को दिए बयान में कहा कि बाबर आजम इस वक्त दुनिया की क्रिकेट के फैब-4 (Fab-4) में शामिल हो गए हैं। वहीं उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर (Babar Azam) की जमकर तारीफ की है। बाबर ने हाल ही में पाकिस्तान के लिए टी20 फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टी20 वर्ल्डकप 2021 में भी शानदार बल्लेबाजी की।
वहीं अकरम की इस लिस्ट में विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, जो रूट और अब बाबर आजम उनके नए फैब-4 में शामिल हैं। हालांकि, विराट कोहली अब भी बाबर आजम से आगे हैं।
साथ ही बाबर आजम को पाकिस्तान के कई महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है। अकरम का मानना है कि 27 साल के बाबर आजम में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। साथ ही वो आगे चलकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले हैं।
बता दें कि, वसीम अकरम ने बाबर आजम की बल्लेबाजी की तुलना दुनिया के कई महान पाकिस्तानी बल्लेबाजों से की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब कभी भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी की बात आती है तो उसमें जहीर अब्बास, जावेद मियांदाद, सलीम मलिक और इंजमाम उल हक जैसे खिलाड़ियों के नामों का जिक्र होता है। लेकिन मौजूदा समय में बाबर आजम का नाम भी इस सूची में शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS