फ्रेंच ओपन क्वालीफायर के पहले दौर में इटली के मकोरका से भिड़ेंगे नागल

फ्रेंच ओपन क्वालीफायर के पहले दौर में इटली के मकोरका से भिड़ेंगे नागल
X
सुमित नागल फिलहाल दुनिया के 142वें नम्बर के खिलाड़ी हैं और उनका सामना पहली बार मकोरका (191वीं रैंकिंग) से होगा। वहीं नागल ने इस सीजन में एटीपी टूर पर दो जीते और पांच मैच गंवाए हैं।

खेल। भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी (Indian tennis Player) सुमित नागल (Sumit Nagal) मंगलवार को फ्रेंच ओपन क्वालीफायर (French Open Qualifier) के पहले दौर में इटली (Italy) के रॉबटो मैकोरका (Roberto Marcora) से भिड़ेंगे। बता दें कि, नागल फिलहाल दुनिया के 142वें नम्बर के खिलाड़ी हैं और उनका सामना पहली बार मकोरका (191वीं रैंकिंग) से होगा। वहीं नागल ने इस सीजन में एटीपी टूर पर दो जीते और पांच मैच गंवाए हैं। वह 2020 में यूएस ओपन के दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई करने के बाद इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के पहले दौर में हार गए थे।

झज्जर में जन्मे सुमित नागल को अभी रोलां गैरो में मुख्य दौर में जगह बनाना बाकी है। प्रजनेश गुणेश्वरन, जो 149वें स्थान पर हैं, जर्मनी के ऑस्कर ओट्टे (152वें स्थान पर) से भिड़ेंगे। जबकि रामकुमार रामनाथन, जो वर्तमान में 215वें स्थान पर हैं, अमेरिका के माइकल मोमोह (168वें स्थान) के खिलाफ अभियान की शुरूआत करेंगे।

वहीं महिला एकल प्रतियोगिता में अंकिता रैना का सामना सोमवार को शुरूआती क्वालीफाइंग मैच में ऑस्ट्रेलिया की अनास्तासिया रोडियोनोवा से होगा। अंकिता को अभी किसी ग्रैंड स्लैम के सिंगल्स इवेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाना बाकी है। इस साल की शुरूआत में, वह ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई करने वाली पांचवीं भारतीय महिला बनीं, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन में डबल्स का पहला राउंड खेला।

Tags

Next Story