IPL 2020 Full Schedule का एलान 4 सितम्बर को, कोरोना सेफ्टी पर लिए जाएंगे फैसले

IPL 2020 Full Schedule का एलान 4 सितम्बर को, कोरोना सेफ्टी पर लिए जाएंगे फैसले
X
IPL 2020 Full Schedule : आईपीएल का शेड्यूल शुक्रवार को जारी होगा, लेकिन इससे पहले उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार आईपीएल का शेड्यूल अन्य सीजन के मुकाबले अलग हो सकता है। कई रिपोर्ट में फ्लेक्सिबल शेड्यूल की बात की जा रही है

आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमें यूएई पहुंचकर अभ्यास कर रही है, वहीं क्रिकेट के इस बड़े आयोजन में शामिल होने के लिए विदेशी खिलाड़ी भी यूएई पहुंच चुके हैं। आईपीएल 2020 में अब 3 हफ्ते का समय बचा हुआ है, लेकिन अभी तक आईपीएल 2020 का शेड्यूल सामने नहीं आया है।

इस पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा एलान करते हुए बताया है कि आईपीएल 2020 का एलान 4 सितम्बर यानी शुक्रवार को किया जाएगा, इसमें आईपीएल की हर टीम का शेड्यूल और टाइमिंग का एलान किया जाएगा। एबीपी न्यूज ने सौरव गांगुली के हवाले से लिखा है कि आईपीएल के फुल शेड्यूल का एलान 4 सितम्बर को होने जा रहा है।

फ्लेक्सिबल हो सकता है आईपीएल 2020 का शेड्यूल

आईपीएल का शेड्यूल शुक्रवार को जारी होगा, लेकिन इससे पहले उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार आईपीएल का शेड्यूल अन्य सीजन के मुकाबले अलग हो सकता है। कई रिपोर्ट में फ्लेक्सिबल शेड्यूल की बात की जा रही है, जिससे कोविड 19 की स्थिति में टीम के शेड्यूल को बदला जा सके। वहीं कल शेड्यूल के एलान के साथ कोरोनावायरस के कारण बन रहे कुछ नए नियमों का भी जिक्र शेड्यूल में किया जा सकता है।

Also Read - केन रिचर्डसन ने बताया- क्यों किया RCB से किया कॉन्ट्रैक्ट खत्म ?

आईपीएल 2020 का पहला मैच 19 सितम्बर को

आईपीएल 2020 का पहला मैच 19 सितम्बर को खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले खबर आई थी कि चेन्नई सुपर किंग्स पहले मैच में मुंबई इंडियंस से नहीं भिड़ेगी। खबर तब आई थी 2 क्रिकेटर समेत सीएसके दल के 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, कहा जा रहा था कि पहले मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथ होगा।

Tags

Next Story