IND vs NZ: रहाणे पर इन दो दिग्गजों का निशाना, कहा- खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम की कमान मिलना बड़ी बात

खेल। 25 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) शुरु होने जा रही है। लेकिन उससे पहले भारत के दो पूर्व क्रिकेटर्स गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और इरफान पठान (Irfan Pathan) ने पहले टेस्ट में टीम की कमान संभालने वाले कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya rahane) पर निशाना साधा है। दरअसल, गंभीर का कहना है कि पिछले लंबे समय से फॉर्म से बाहर होने के बाद भी रहाणे भाग्यशाली हैं जिन्हें टीम का नेतृत्व करने और अभी तक टीम में रहने का मौका मिला है।
गंभीर के साथ ही इरफान पठान ने भी रहाणे को लेकर बयान दिया है कि कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के मुकाबलों में उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी। और उन्हे किसी भी हाल में खुद को साबित करना होगा।
बता दें कि, अजिंक्य रहाणे का बल्ला काफी समय से शांत है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ उनके प्रदर्शन ने निराश किया है। इस क्रम में सिर्फ रहाणे ही नहीं बल्कि चेतेश्वर पुजारा के गेम पर भी लागातार सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों को पिछले कुछ समय से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन
वहीं स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान गंभीर ने टॉन्ट कसते हुए रहाणे के लिए कहा कि वह काफी भाग्यशाली है जो इतने खराब फॉर्म से गुजरने के बाद भी टीम मैनेजमेंट ने उनपर भरोसा जताया है। उन्हें टीम की कमान सौंपी है, जिस तरह से इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन रहा उसके हिसाब से तो टीम में बने रहना बड़ी बात है। इंग्लैंड के खिलाफ रहाणे ने चार टेस्ट में सिर्फ 15.57 के औसत से महज 109 रन बनाए थे।
बहरहाल मेहमान टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली को आराम दिया गया है जिस कारण टीम की कमान रहाणे को दी गई है। वहीं दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ही टीम की अगुवाई करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS