Gautam Gambhir ने कहा कांस्टेबल अमित कुमार के बच्चों का अपने बच्चों की तरह देखभाल करूंगा

Gautam Gambhir : पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में ईस्ट दिल्ली (East Delhi) से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir MP) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल अमित कुमार की मौत (Constable Amit Kumar Died Due To Coronavirus) पर दुख व्यक्त करते हुए, भरोसा दिलाया है कि वो अमित कुमार के बच्चों का ध्यान अपने बच्चों की तरह रखेंगे। दरअसल अमित कुमार जो दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (Delhi Police Constable) थे, उनकी मौत कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण हो गई थी।
गौतम गंभीर फाउंडेशन उठाएगी अमित कुमार के बच्चों की पढ़ाई का खर्च
पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर दिल्ली सरकार को घेरते हुए कहा- प्रशासन ने अमित को निराश किया, सिस्टम ने अमित को निराश किया, दिल्ली ने अमित को निराश किया है।
Also Read- R Ashwin से बोले Harbhajan Singh- मै तुमसे जलता नहीं हूं, लेकिन लोग ऐसा सोचते हैं
The administration failed him.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 7, 2020
The system failed him.
Delhi failed him.
We can't bring Constable Amit back, but I assure that I will look after his child like my own. GGF will take care of his complete education. #DelhiFailedAmit #CoronaWarriorsIndia
हम अमित को तो वापस नहीं ला सकते। लेकिन मैं भरोसा दिलाता हूं कि अमित के बच्चे की अपने बच्चों की तरह देखभाल करूंगा। गौतम गंभीर फाउंडेशन (Gautam Gambhir Foundation) अमित के बच्चे की पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्चा उठायेगी, जब तक की वो पढ़ना चाहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS