गौतम गंभीर बोले सईद अजमल की गेंदबाजी के सामने खेलना था मुश्किल, देखिए और क्या कहा गंभीर ने

गौतम गंभीर बोले सईद अजमल की गेंदबाजी के सामने खेलना था मुश्किल, देखिए और क्या कहा गंभीर ने
X
Gautam Gambhir : गंभीर ने पाकिस्तानी ऑफ स्पिन गेंदबाज सईद अजमल को उस गेंदबाज के रूप में चुना, जिसके विरुद्ध खेलकर उन्हें सबसे ज्यादा मजा आया। गौतम गंभीर ने क्रिकेट कनेक्टेड शो में बताया कि पाकिस्तानी गेंदबाज सईद अजमल के कमाल के ऑफ स्पिनर थे, और उनके सामने खेलना कठिन रहता था।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का क्रिकेट करियर शानदार रहा और इस दौरान उनकी नोक झोक कई प्रतिद्वंदी क्रिकेटर्स से रही। गौतम गंभीर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, विकेट कीपर अकमल आदि क्रिकेटर्स से कई बार नोक झोक हुई। उन्होंने एक शो के दौरान बताया कि उन्होंने किस गेंदबाज के सामने खेलकर सबसे ज्यादा एन्जॉय किया।

गंभीर ने पाकिस्तानी ऑफ स्पिन गेंदबाज सईद अजमल (Saeed Ajmal Cricketer) को उस गेंदबाज के रूप में चुना, जिसके विरुद्ध खेलकर उन्हें सबसे ज्यादा मजा आया। गौतम गंभीर ने क्रिकेट कनेक्टेड शो में बताया कि पाकिस्तानी गेंदबाज सईद अजमल के कमाल के ऑफ स्पिनर थे, और उनके सामने खेलना कठिन रहता था।

गौतम गंभीर ने सईद अजमल की तारीफ़ करते हुए कहा कि उनके खिलाफ खेलना हमेशा मुश्किल रहता था, वह दूसरा गेंद भी बहुत अच्छा फेंकते थे। गौतम गंभीर ने कहा कि उनकी खासियत थी उनकी गेंद की स्पीड, जो उन्हें अंडर लाइट में अदभुद गेंदबाज बनाती थी। गौतम गंभीर ने कहा कि सईद अजमल ऐसे ऑफ स्पिनर हैं, जिनके खिलाफ खेलने में हमेशा कठिनाई हुई।

Also Read - The Undertaker ने 30 साल बाद WWE को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

सईद अजमल क्रिकेट करियर

पाकिस्तान के गेंदबाज सईद अजमल ने पाकिस्तान के लिए सभी फॉर्मेट में खेला है। 42 वर्षीय अजमल ने पाकिस्तान के लिए 113 वनडे मैचों में 184 विकेट हासिल किए हैं, वहीं 35 टेस्ट मैच में उनके नाम 178 विकेट झटके हैं। सईद अजमल ने 64 टी20 मुकाबलों में 85 विकेट अपने नाम किए हैं।

Tags

Next Story