अनुच्छेद 370 हटने पर बौखलाए पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी, गौतम गंभीर ने बेटा कह कर ऐसे की बोलती बंद

अनुच्छेद 370 हटने पर बौखलाए पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी, गौतम गंभीर ने बेटा कह कर ऐसे की बोलती बंद
X
Article 370: गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने सोमवार को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 (Article 370) और अनुच्छेद 35 ए (Article 35a) को समाप्त करने का संकल्प पेश किया। इसी बीच अनुच्छेद 370 को लेकर पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने ट्वीट किया, जिसपर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और राजनेता गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने शाहिद अफरीदी को करारा जवाब दिया है।

Article 370 (अनुच्छेद 370) गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने सोमवार को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 (Article 370) और अनुच्छेद 35 ए (Article 35a) को समाप्त करने का संकल्प पेश किया। जिसके बाद पाकिस्तान में खलबली मची मची हुई है और तरह तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी बीच अनुच्छेद 370 को लेकर पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने ट्वीट किया, जिसपर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और राजनेता गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने शाहिद अफरीदी को करारा जवाब दिया है।

शाहिद आफरीदी ने ट्वीट कर कहा कि यूएन के संकल्प के अनुसार कश्मीरियों को उनके सभी अधिकार मिलने चाहिए। हमारी तरह उन्हें भी आजादी का अधिकार मिलना चाहिए। अफरीदी ने आगे लिखा कि आखिर यूएन को बनाया क्यों गया था और वह सो क्यों रहा है? कश्मीर में बिना किसी उकसावे के मानवता के खिलाफ हिंसा और अपराध को अंजाम दिया जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति को इस मामले में मध्यस्थता करते हुए अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए।



शाहिद अफरीदी के इस ट्वीट का गौतम गंभीर ने अपने ही अंदाज में मुंहतोड़ जवाब दिया है। गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अफरीदी एक बार फिर हाजिर हैं। शाहिद अफरीदी बिल्‍कुल ठीक कह रहे हैं, बेवजह आक्रामकता है, मानवता के खिलाफ अपराध हैं। इन्होंने काफी कुछ कहा लेकिन यह बताना भूल गए कि यह सब पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में हो रहा है। चिंता मत करो, इसे भी हम सुलझा लेंगे बेटा।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को गौतम गंभीर ने अनुच्छेद 370 खत्म करने पर बधाई देते हुए ट्वीट किया था कि जो कोई ना कर सका वो हमने कर दिखाया है। कश्मीर में भी अपना तिरंगा लहराया हैं। जय हिंद, भारत को बधाई, कश्मीर मुबारक।

गौतम गंभीर के अलावे मोहम्मद कैफ और सुरेश रैना जैसे क्रिकेटरों ने भी इस मामले पर खुशी जताई थी। जबकि पूर्व महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा और मुक्केबाज मनोज कुमार ने भी सोशल मीडिया पर अनुच्छेद 370 खत्म करने पर प्रतिक्रिया दी थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story