KKR: गौतम गंभीर ने फिर की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में वापसी, निभाएंगे मेंटर की भूमिका

KKR: गौतम गंभीर ने फिर की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में वापसी, निभाएंगे मेंटर की भूमिका
X
भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में वापसी कर ली है। वह अब कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर होंगे। इसकी पुष्टी उन्होंने खुद ट्वीट कर की है।

Gautam Gambhir KKR Mentor: भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने फिर से आईपीएल टीम कोलकाता टीम नाइट राइडर्स (KKR) में वापसी कर ली है। वह अब कोलकाता नाइट राइडर्स में मेंटर की भूमिका निभाएंगे। इसकी पुष्टि उन्होंने खुद ट्वीट कर की है। इससे पहले वह लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giant) टीम के मेंटर थे। उन्होंने इस टीम के मेंटर पद को छोड़ दिया है।

दरअसल, भारतीय सलामी बल्लेबाज ने बुधवार को अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि "मैं वापस आ गया हूं। मुझे भूख लगी है। मैं नंबर 23 पर हूं। अमी केकेआर"। इसके अलावा अपनी वापसी पर बोलते हुए गंभीर ने कहा कि वह भावुक व्यक्ति नहीं हैं इसलिए उन्हें बहुत सी चीजें प्रभावित नहीं करती। लेकिन, ये अलग है। यह वहीं पर वापस आ गया है। जहां से यह सब शुरू हुआ था। आज, जब मैं एक बार फिर उस बैंगनी और सुनहरे रंग की जर्सी पहनने के बारे में सोच रहा हूं तो मेरे गले में रुंधन और दिल में आग है। मैं न केवल केकेआर में वापस आ रहा हूं। बल्कि मैं आनंद के शहर में वापस आ रहा हूं। मैं वापस आ गया हूं। मैं भूखा हूं। मैं 23वें नंबर पर हूं। अमी केकेआर।”

केकेआर के सीईओ ने भी की पुष्टि

वहीं केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर (Venky Mysore) ने भी बुधवार को पुष्टि करते हुए कहा कि गौतम गंभीर केकेआर में मेंटर के रूप में लौटेंगे और मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ हाथ मिलाएंगे। 2011 से 2017 तक गंभीर का केकेआर के साथ जुड़ाव ऐतिहासिक रहा है। इस दौरान केकेआर टीम ने दो बार खिताब जीता है। पांच बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया और 2014 में चैंपियंस लीग टी20 के फाइनल में पहुंची ।

शाहरुख ने किया गंभीर का स्वागत

खबरों की मानें तो केकेआर टीम में गंभीर का स्वागत करते हुए शाहरुख खान ने कहा कि गौतम हमेशा परिवार का हिस्सा रहे हैं। अब हमारे कप्तान एक मेंटर के रूप में एक अलग रूप में घर वापस आ रहे हैं। उनकी बहुत कमी महसूस हुई।


ये भी पढ़ें- Sourav Ganguly: सौरव गांगुली बने पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर, CM ममता ने ट्रेड कॉन्फ्रेंस में किया ऐलान

Tags

Next Story