पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का बयान, बोले- South Africa दौरे पर रहाणे को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का बयान, बोले- South Africa दौरे पर रहाणे को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल
X
गौतम गंभीर ने कहा कि रहाणे के बदले टीम में अय्यर या हनुमा विहारी को अहमियत दी जा सकती है। इसलिए उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना मुश्किल हो सकता है।

खेल। पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को लेकर बयान दिया है। दरअसल लंबे समय से फॉर्म से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे के साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। इसी को लेकर गौतम गंभीर ने कहा है कि अजिंक्य रहाणे के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है।

बता दें कि, भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। पहले ये दौरा 9 दिसंबर से शुरु होने वाला था लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए ये दौरा 26 दिसंबर से शुरु होगा। वहीं इस दौरे को लेकर पहले ही रहाणे के चयन पर संशय बना हुआ था जिसके बाद अब उनके प्लेइंग इलेवन में खेलने पर प्रश्नचिह्न बना हुआ है। इसके पीछे का एक कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने डेब्यू से धमाल मचाने वाले श्रेयस अय्यर को भी माना जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि रहाणे की जगह एक बार फिर अय्यर को मौका दिया जा सकता है।

गौतम गंभीर ने एक स्पोर्ट्स चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि रहाणे के बदले टीम में अय्यर या हनुमा विहारी को अहमियत दी जा सकती है। इसलिए उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना मुश्किल हो सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि अय्यर के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसके अलावा हनुमा विहारी का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है।

साउथ अफ्रीका में रहाणे का प्रदर्शन

इन सब के बावजूद अगर रहाणे की पिछली दक्षिण अफ्रीका परफॉर्मेन्स की बात करें तो, उन्होंने वहां 3 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें 53.20 की औसत से 266 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ 96 रन रहा। इससे कहा जा सकता है कि दक्षिण अफ्रीका रहाणे के लिए अच्छा साबित हो सकता है।

Tags

Next Story