गौतम गंभीर बोले कोरोना रहेगा साथ, क्रिकेटर्स को डालनी होगी इसकी आदत!

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में पूर्वी दिल्ली (East Delhi) से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब क्रिकेटर्स को इसकी आदत डालनी होगी, और इसके साथ ही खेल जारी रखना होगा। गौतम गंभीर ने गेंद पर पसीने और लार के प्रतिबंध को लेकर कहा कि इसके अलावा क्रिकेट में अधिक बदलाव नहीं होते दिख रहे।
आपको बता दें कि आईसीसी गेंद को चमकाने (Cricket Ball Shine) के लिए अन्य पदार्थ के इस्तिमाल को वैलिड करने पर सोच रही है। पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि गेंद को चमकाने का विकल्प मिल जाएगा, लेकिन इसको छोड़कर अन्य नियमों में अधिक बदलाव नहीं होंगे, ऐसा मुझे लगता है।
कोरोनावायरस के साथ जीना होगा
गौतम गंभीर ने कहा कि अब खिलाड़ियों को इस वायरस की आदत डालनी होगी। गौतम गंभीर ने कहा कि अब यह वायरस सदैव रहेगा, खिलाड़ी को इसका डर भी रहेगा, और इससे संक्रमित होने का खतरा भी रहेगा।
Also Read- Shami की पत्नी Hasin Jahan वीडियो बनाकर बोली- कुत्ते भौंकते रहेंगे
जैसा आप जानते हो कि कोरोनावायरस की वजह से इस समय पूरी दुनिया में कहीं भी क्रिकेट या अन्य कोई स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित नहीं हो रहे, हालांकि एक दो जगहों पर स्पोर्ट्स इवेंट को दोबारा शुरू किया गया है लेकिन वहां भी खेल बिना दर्शकों के खेला जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS