Gautam Gambhir बोले Yuvraj Singh के बारे में कोई बात ही नहीं करता, वर्ल्ड कप में शानदार खेले थे युवी

Gautam Gambhir बोले Yuvraj Singh के बारे में कोई बात ही नहीं करता, वर्ल्ड कप में शानदार खेले थे युवी
X
गौतम गंभीर ने कहा कि वर्ल्ड कप को याद करते हुए पूरी भारतीय क्रिकेट टीम की फोटो (Indian Cricket Team World Cup Pic) लगानी चाहिए। गौतम गंभीर ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh In World Cup 2011) के बारे में बात करते हुए कहा उनके बारे में कोई बात ही नहीं करता।

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मै शुरुआत से कहता आया हूं कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वर्ल्ड कप 2011 (Cricket World Cup 2011) सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के उस लास्ट सिक्सर (MS Dhoni Last Six) की वजह से नहीं जीती थी, बल्कि भारत की जीत में सभी क्रिकेटर्स का बराबर का योगदान था।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि कोई भी क्रिकेटर अकेले वर्ल्ड कप नहीं जीता सकता, ऐसा संभव ही नहीं है। पूर्वी दिल्ली से बीजेपी (East Delhi Mp) सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कमाल की क्रिकेट खेली थी, लेकिन वर्ल्ड कप याद करते हुए सिर्फ उस लास्ट छक्के की तस्वीर लगाना गलत है।

गौतम गंभीर ने कहा कि वर्ल्ड कप को याद करते हुए पूरी भारतीय क्रिकेट टीम की फोटो (Indian Cricket Team World Cup Pic) लगानी चाहिए। गौतम गंभीर ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh In World Cup 2011) के बारे में बात करते हुए कहा उनके बारे में कोई बात ही नहीं करता।

Also Read- कुमार संगाकार ने कहा ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड को करना चाहिए पाकिस्तान का दौरा

गंभीर बोले युवराज सिंह के बारे में बात नहीं होती

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने युवराज सिंह के बारे में बात करते हुए कहा कि इस खिलाड़ी ने पूरे वर्ल्ड में शानदार क्रिकेट खेला था, वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। गंभीर ने कहा कि आज युवराज सिंह के बारे में बात ही नहीं होती, जबकि युवराज सिंह ने दोनों वर्ल्ड कप में ही शानदार क्रिकेट खेला था। आपको बता दें कि युवराज सिंह ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड कप 2011 में शानदार क्रिकेट खेला था, और मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।

आपको बता दें कि इससे पहले भी वर्ल्ड कप में धोनी द्वारा मारे गए लास्ट छक्के के फोटो को रीट्वीट करते हुए गौतम गंभीर ने इस पर नाराजगी जताई थी। गौतम गंभीर ने कहा था कि भारत सिर्फ इसी शॉट या एक ही क्रिकेटर की वजह से वर्ल्ड कप नहीं जीता था, बल्कि इसमें पूरी टीम का योगदान रहा था। गौतम गंभीर ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल मुकाबले में भी 97 रनों की शानदार पारी खेली थी, वहीं इस फाइनल में धोनी ने 91 रनों की पारी खेली थी। वर्ल्ड कप फाइनल में धोनी ने ही मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता था।

Tags

Next Story