अंबाती रायुडू के संन्यास पर भड़के गौतम गंभीर, सिलेक्टर्स को लताड़ा

Ambati Rayudu Retirement
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और भाजपा सासंद गौतम गंभीर ने बुधवार को अंबाती रायुडू के खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली सिलेक्शन कमिटी को जमकर फटकार लगाई। गंभीर ने कहा कि पांच चयनकर्ताओं ने मिलकर उतने रन नहीं बनाए, जितने रायुडू ने अपने करियर में बनाए। उसके संन्यास को लेकर मैं बेहद दुखी हूं।
गंभीर ने आगे कहा कि मेरे अनुसार इस विश्व कप में चयनकर्ताओं ने पूरी तरह से निराश किया। इंग्लैंड में चल रहे विश्व कप के लिए रायुडू आधिकारिक स्टैंड बाई लिस्ट में शामिल थे, लेकिन ऑलराउंडर विजय शंकर के चोटिल होकर बाहर होने के बावजूद उनकी अनदेखी की गई।
Gautam Gambhir: What surprises me most is that entire BCCI current selection panel had an unfulfilled career themselves! Even then they couldn't give fair run to talent like Ambati Rayudu. What a shame! While it's important to win titles, guess it's more important to have a heart https://t.co/w9O70EvjAY
— ANI (@ANI) July 3, 2019
इससे पहले बुधवार को मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)को एक ईमेल भेजकर खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। बता दें कि अंबाती रायुडू ने 24 जुलाई 2013 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की।
अंबाती रायुडू ने 8 मार्च 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेला। उन्होंने भारत के लिए कुल 55 एकदिवसीय मैच खेले, जिसमें 1694 रन बने। इस दौरान दौरान उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक लगाए। 6 टी20 मैचों में अंबाती रायुडू ने महज 42 रन बनाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS