CSK vs RCB: लड़की ने स्टेडियम में RCB फैन को फिल्मी स्टाइल में किया प्रपोज, यूजर्स बोले- IPL है या मैट्रिमोनी...

RCB vs CSK: IPL (2022) बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग सीजन का चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच खेला गया। RCB ने यह मैच 13 रनों से जीता है। मैच के दौरान युवती का RCB के फैन को प्रपोज करना चर्चाओं में है। इंडियन प्रीमियर लीग सीजन का चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच खेला गयायुवती के इस तरीके की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, यह पूरा वाक्या कैमरे में कैद हुआ है। जिसका वीडियो (Video) तेजी के साथ सोशल मीडिया (Social media) में जमकर वायरल हो रहा है।
Am i watching matrimony or ipl.
— Hariom Thakkar👨⚕️🩺⚕️ (@Hariom_0702) May 4, 2022
🙎🙎🙎🙎🙎🙎🙎🙎🙎🙎#Proposal #rcbvscsk #CSKvRCB #IPL2022 #ipl pic.twitter.com/dAp51Y7SUT
दरअसल CSK और RCB के बीच मैच खेला जा रहा था। उसी दौरान कैमरे में एक ऐसा नजारा कैद हो गया, जो देखते ही देखते चर्चाओं में आ गया। एक युवती घुटने पर बैठ जाती और मुस्कुराई फिर उसने RCB के फैन को शादी के लिए प्रपोज किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल(Video Viral) हो रहा है। यहां तक की वह युवती RCB के फैन को अंगूठी पहनाती है। उसके बाद दोनों एक—दूसरे के गले भी लगते है। इस वीडियो को लोग खूब पंसद कर रहे है। साथ ही ट्वीटर भी पर भी वीडियो को लेकर लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं।
Santhosham ga undandi🙌🏻 pic.twitter.com/houNPcolYW
— Varma (@Varma____) May 4, 2022
बेंगलुरु टीम ने चेन्नई को 13 रनों से हराया
CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान संभाल रहे फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया। महिपाल लोमरोर ने 27 गेदों पर 42 और कप्तान डु प्लेसिस ने 22 गेदों पर 38 रन बनाए। वहीं, विपक्षी टीम के गेदबाज महीश थीक्ष्णा ने 3 विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी चेन्नई की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 160 रनों पर सिमट गई। चेन्नई की तरफ से डेवॉन कॉन्वे ने 37 गेदों में 56 रनों की पारी खेली, जबकि मोईन अली ने 34 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 रन बनाए। आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 3 विकेट हासिल कर प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी हासिल की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS