पैट कमिंस ने मैक्सवेल, हेटमायर जैसे बल्लेबाजों से ज्यादा रन बनाए हैं, वहीं एमएस धोनी के करीब पहुंच गए हैं, देखिए पूरी लिस्ट

पैट कमिंस ने मैक्सवेल, हेटमायर जैसे बल्लेबाजों से ज्यादा रन बनाए हैं, वहीं एमएस धोनी के करीब पहुंच गए हैं, देखिए पूरी लिस्ट
X
Pat Cummins : पैट कमिंस ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली, और इस तरह उन्होंने आईपीएल 2020 में टोटल रन बनाने के मामले में कई बड़े बल्लेबाजों को पछाड़ दिया है। जी हां, पैट कमिंस के आईपीएल 2020 में अब तक विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेंन मैक्सवेल, शिमरॉन हेटमायर, आंद्रे रसेल, केदार जाधव जैसे बल्लेबाजों से ज्यादा रन है।

आईपीएल 2020 में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स के बड़े बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के सामने विफल साबित हुए। जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और राहुल चाहर की गेंदबाजी के आगे केकेआर के बड़े बल्लेबाज टिक नहीं पाए, और आधी टीम मात्र 62 रनों में पवेलियन लौट गई।

केकेआर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए, और इसमें सर्वाधिक रनों की पारी खेली गेंदबाज पैट कमिंस ने। पैट कमिंस के साथ कप्तान इयोन मॉर्गन ने भी नाबाद 39 रन बनाए, लेकिन इसमें सबसे खास पैट कमिंस की पारी रही। जहां मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने केकेआर के बल्लेबाजों को परेशान किया तो पैट कमिंस के आगे मुंबई के गेंदबाजों की एक न चली।

पैट कमिंस 53 रन की पारी खेलकर इन बल्लेबाजों से आगे निकले

पैट कमिंस ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली, और इस तरह उन्होंने आईपीएल 2020 में टोटल रन बनाने के मामले में कई बड़े बल्लेबाजों को पछाड़ दिया है। जी हां, पैट कमिंस के आईपीएल 2020 में अब तक विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेंन मैक्सवेल, शिमरॉन हेटमायर, आंद्रे रसेल, केदार जाधव जैसे बल्लेबाजों से ज्यादा रन है। तो वहीं पैट कमिंस एमएस धोनी के भी करीब पहुंच गए हैं। देखिए उन प्लेयर्स की लिस्ट, जिनसे पैट कमिंस आगे निकल गए हैं।

Pat Cummins ने 8 पारियों में 126 रन बनाए, उन्होंने इन दिग्गजों को पछाड़ दिया है।

Hetmyer (91 runs in 5 inns)

• Russell (83 in 7)

• Uthappa (83 in 6)

• Maxwell (58 in 7)

• Jadhav (58 in 4)

• Karthik (112 In 8)

Close To - Jadeja (126), Dhoni (133)

Tags

Next Story