World Cup 2023: Glenn Maxwell ने कपिल देव का भी तोड़ा ये रिकॉर्ड, क्रिकेट के इतिहास में किसी ने कभी नहीं देखी होगी ऐसी पारी

World Cup 2023: Glenn Maxwell ने कपिल देव का भी तोड़ा ये रिकॉर्ड, क्रिकेट के इतिहास में किसी ने कभी नहीं देखी होगी ऐसी पारी
X
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की बेहतरीन पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान की टीम से जीत मिली है। मंगलवार को हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने फगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया है।

World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोहरा शतक बनाकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने AUS vs AFG मैच में ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान से 3 विकेट से जीत दिलाई है। इस मैच की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली तीसरी टीम बन गई है। अगर मैक्सवेल अपना बल्ला न चलाते तो कंगारू टीम की हार निश्चित थी।

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच में एक बेहतरीन पारी खेली और 201 रन बनाकर नाबाद रहे। वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 292 रन का मजबूत लक्ष्य का दिया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम 91/7 पर ही सिमट सी गई थी, कंगारू टीम ने मैक्सवेल के अलावा अपने सभी बेहतरीन बल्लेबाजों को खो दिया था। टीम के लिए यह मैच जीतना काफी मुश्किल लग रहा था। कंगारू टीम के खिलाड़ियों को भी हार का डर सताने लगा था। जो उनके चेहरों पर साफ दिखाई दे रहा था। किसी को ग्लेन मैक्सवेल पर भरोसा नहीं था कि वह इतनी शानदार पारी खेल पाएंगे। क्योंकि ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला कब चल जाए किसी को पता नहीं है। मैच में ग्लेन मैक्सवेल 33 रन बनाकर आउट हो जाते। लेकिन, अफगानिस्तान की टीम ने बड़ी गलती की और जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल नहीं रुके और आक्रामक पारी खेलते हुए 21 चौकों और 10 छक्कों की मदद से अफगान टीम की धज्जियां उड़ा दीं और अपनी टीम को जीत दिलाकर इतिहास रच दिया। ग्लेन मैक्सवेल की पारी किसी चमत्कार से कम नहीं थी, वह काफी देर तक मैदान में खड़े होने की वजह से रन के लिए भाग नहीं ले पा रहे थे। लेकिन, वह एक जगह खड़े होकर अपना बल्ला चलाते रहे और बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचाते रहे। ग्लेन मैक्सवेल ने मैरान में गिरे, लड़खड़ाते रहे लेकिन, जब तक टीम को जीत नहीं दिलाई तब तक वह मैदान पर डटे रहे। उनकी यह इतिहासिक पारी जिसने में भी देखी वो कभी भूल नहीं पाएगा।

ग्लेन मैक्सवेल ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में मैच में अक्सर ही ऐसा देखने को मिलता है कि ओपनर्स ही बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन, ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी इस पारी से भारतीय बल्लेबाज कपिल देव का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मैक्सवेल अफगानिस्तान के खिलाफ मैच छठे नंबर पर बैटिंग करने के लिए मैदान उतरे थे। किस्मत ने उनका खूब साथ दिया। वह तीन बार आउट होते-होते बचे। उन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। इससे पहले भारतीय खिलाड़ी कपिल देव ही ऐसे खिलाड़ी रहे हैं। जिन्होंने छठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए वर्ल्ड कप में 175 रन बनाए थे। यह रन उन्होंने साल 1983 के वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ पर बनाए थे। कपिल देव ने 138 गेंदों में 175 रन बनाकर इतिहास रच दिया था।

ये भी पढ़ें- AUS vs AFG: मैक्सवेल का तूफान, जड़ा दोहरा शतक

Tags

Next Story