AUSvsNZ: क्रिकेट मैच देखने के लिए आज क्यों पिंक ड्रेस में पहुंचे दर्शक

आज ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट का तीसरा दिन था और सभी दर्शक पिंक ड्रैस पहनकर मैच देखने पहुंचे थे। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मेकग्रा के फाउंडेशन के साथ मिलकर इसका आयोजन किया गया।
यह कैंसर पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए आयोजित किया जाता है। ग्लेन मेकग्रा के फाउंडेशन के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डोमेन पिंक डे टेस्ट का आयोजन किया, इसमें दर्शक ही नहीं सिडनी क्रिकेट ग्राउंड भी पूरी तरह पिंक रंग में रंगा हुआ नजर आया।
22 जून 2008 को ग्लेन मेकग्रा की पत्नी जेन लुइस की पत्नी की मौत हो गई थी। जेन ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थी और उनकी मृत्यु के समय जेन की उम्र 42 वर्ष थी। कैंसर से जागरूक और पीड़ित जनों की मदद के लिए मेकग्रा ने फाउंडेशन की शुरुआत की थी।
Spirit and camaraderie were in large supply on Jane McGrath Day at the Domain Pink Test.
— Cricket Australia (@CricketAus) January 5, 2020
Thank you for your enthusiasm and donations to our charity partner @McGrathFdn!
The day ended with our Aussies 0-40, a lead of 243 runs, after bowling out the @BLACKCAPS for 251.#AUSvNZL pic.twitter.com/kVETEPjiE2
पुरुष भी थे पिंक में
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सिर्फ महिलाऐं ही नहीं पुरुष भी सर से पांव तक पिंक कपड़ों में थे। माना जाता है कि पिंक अधिकतर लड़कियां पहनती है लेकिन सिडनी में ग्लेन मेकग्रा के फाउंडेशन की मदद करने को आए पुरुष दर्शक भी पिंक कपड़ों में थे जो शानदार था। ऑस्ट्रेलिया पहले ही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अजय बढ़त बना चुका है। तीसरे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बढ़त बना ली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS