इस दिग्गज ने कहा- नीरज चोपड़ा ने कमाल किया है इसलिए मिलना चाहिए खेल रत्न

इस दिग्गज ने कहा- नीरज चोपड़ा ने कमाल किया है इसलिए मिलना चाहिए खेल रत्न
X
दरअसल बाईचुंग भूटिया ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज को इस साल खेल रत्न पुरस्कार दिया जाना चाहिए।

खेल। पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान बाईचुंग भूटिया (Bhaichung Bhutia) ने नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को खेल रत्न देने की मांग की है। दरअसल मंगलवार को बाईचुंग भूटिया ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज को इस साल खेल रत्न पुरस्कार दिया जाना चाहिए। बता दें कि नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए ट्रैक एंड फील्ड में पहला ओलंपिक गोल्ड अपने नाम किया। इस दौरान उन्होंने 87.58 मीटर भाला फेंककर इतिहास रच दिया था।

वहीं भूटिया ने कहा कि इस साल कमिटी के सामने नीरज को लेकर बड़ी चुनौती होगी क्योंकि वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस ऑवर्ड के असल हकदार हैं। हालांकि, सिर्फ इसी बार नहीं बल्कि हर बार कमिटी के सामने बड़ी चुनौती होती है। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन मेरी नजर में इस बार कई मेडलिस्ट हैं इसलिए इस बार चुनौती पहले से ज्यादा मुश्किल है।

SAI की 55वीं गर्वनिंग बॉडी मीटिंग के बारे में भूटिया ने कहा कि ये काफी अच्छी रही। हमने मीटिंग में कई तथ्यों पर चर्चा की। इसमें देश में खेल संस्कृति को कैसे विकसित किया जाए इस पर भी बात हुई।

इसके साथ ही बता दें कि टोक्यो में देश का नाम रोशन करने वाले एथलीट्स को भारतीय खेल प्राधिकरण की तरफ से पुरस्कार मिला है। दअसल SAI ने टोक्यो खेलों के पांच सितारों का समय से पहले प्रमोशन किया है। इनमें महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल, गोलकीपर सविता पूनिया, पैरालंपिक पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलु और शरद कुमार भी शामिल हैं।

वहीं मंगलवार को साइ की नियामक इकाई की बैठक में ये फैसला लिया गया था। इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने वाले भारतीय हॉकी पुरुष टीम के कोच पीयूष कुमार दुबे का भी प्रमोशन हुआ है। इसके साथ ही सविता को सहायक से कोच बनाने का फैसला किया गया है। तो रानी और पीयूष दुबे को सीनियर कोच बनाया गया है।

Tags

Next Story