IPL 2020 के फुल शेड्यूल के लिए 1 अगस्त को बैठक, ब्रॉडकास्ट और स्पांसर को लेकर भी होगी मीटिंग!

IPL 2020 के फुल शेड्यूल के लिए 1 अगस्त को बैठक, ब्रॉडकास्ट और स्पांसर को लेकर भी होगी मीटिंग!
X
IPL 2020 : आईपीएल गवर्निंग कॉउन्सिल की मीटिंग में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह भी हिस्सा लेंगे। आपको बता दें कि गांगुली और शाह का कार्यकाल इसी महीने खत्म हुआ है, लेकिन कूलिंग ऑफ पीरियड में जाने के नियम को खत्म करने के लिए बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है, जिस पर अगले महीने सुनवाई होनी है।

यूएई क्रिकेट बोर्ड (uae cricket board) ने भी आईपीएल 2020 (indian premier league 2020) को लेकर पुष्टि कर दी है, इसके बाद अब भारतीय सरकार (indian government) के निर्णय का इंतजार है जिसके बाद यूएई में आईपीएल 2020 (ipl 2020 in uae) की अंतिम तैयारी शुरू हो जाएगी।

बृजेश पटेल आईपीएल 2020 को लेकर बता चुके हैं कि इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से शुरू होगा और 8 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल 2020 की तारीखों, वेन्यू और व्यवस्थाओं को लेकर 1 अगस्त को आईपीएल गवर्निंग कॉउन्सिल (ipl governing council meeting) की मीटिंग होने जा रही है।

गवर्निंग कॉउन्सिल की मीटिंग में आईपीएल 2020 के फुल शेड्यूल पर चर्चा

ब्रिजेश पटेल आईपीएल के शुरू और अंतिम तारीख को बता चुके हैं, लेकिन मैचों की तारीख और टीमों के ठहरने की व्यवस्था को लेकर मीटिंग में अंतिम फैसला हो सकता है। मीटिंग में टीम को यूएई में ट्रैवल की व्यवस्था, क्वारंटाइन व्यवस्था आदि पर बातचीत होगी, क्योंकि आईपीएल 2020 में कोरोना से बचाव हेतु उचित व्यवस्था ही बीसीसीआई की प्राथमिकता होगी।

सौरव गांगुली और जय शाह भी होंगे मीटिंग में शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल गवर्निंग कॉउन्सिल की मीटिंग में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह भी हिस्सा लेंगे। आपको बता दें कि गांगुली और शाह का कार्यकाल इसी महीने खत्म हुआ है, लेकिन कूलिंग ऑफ पीरियड में जाने के नियम को खत्म करने के लिए बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है, जिस पर अगले महीने सुनवाई होनी है।

2 अगस्त को भी होगी मीटिंग !

1 अगस्त को आईपीएल गवर्निंग कॉउन्सिल मीटिंग बाद आईपीएल फ्रेंचाइज, ब्रॉडकास्ट और स्पोंसर्स आदि के साथ भी मीटिंग होगी, इसमें कई अहम् मुद्दों पर बातचीत होगी। खबर के अनुसार 2 अगस्त और 3 अगस्त को इन सबके साथ मीटिंग होगी।

Tags

Next Story