IPL 2022: राशिद खान को मिली बड़ी उपलब्धि, बने गुजरात टाइटंस के...

IPL 2022:  राशिद खान को मिली बड़ी उपलब्धि, बने गुजरात टाइटंस के...
X
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) आज आईपीएल (IPL) में अपना डेब्यू करने वाली है। आज आईपीएल की 2 नई टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले गुजरात टीम ने अपनी टीम के एक खिलाड़ी को अहम जिमेदारी सौंपी हैं।

खेल। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) आज आईपीएल (IPL) में अपना डेब्यू करने वाली है। आज आईपीएल की 2 नई टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले गुजरात टीम ने अपनी टीम के एक खिलाड़ी को अहम जिमेदारी सौंपी हैं। गुजरात टाइटंस ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) को अपनी टीम का उप-कप्तान बना दिया है। गुजरात टाइटंस इसकी जानकारी सभी को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए दी है।

गुजरात ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखते हुए कहा, हमारे इस के उप कप्तान राशिद खान होंगे। टाइटंस ने इस टेक्स्ट के साथ हार्दिक पांड्या समेत राशिद खान की एक तस्वीर भी साझा की है। बता दें कि गुजरात ने राशिद खान को इस बार की आईपीएल नीलामी के दौरान 15 करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया था।

राशिद खान ने पिछले कुछ सालों में टी-20 क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी के चलते सभी का दिल जीता है। अब उनका नाम विश्व के शानदार स्पिनरों में शुमार है। वह अपनी फिरकी भरी गेंदों से किसी भी बल्लेबाजों को आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं। आईपीएल में भी अब तक राशिद खान की तरफ से लाजवाब प्रदर्शन देखने को मिला है। इस टूर्नामेंट में अब तक राशिद खान ने 76 मुकाबलों खेले हैं जिसमे उन्होंने 93 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 20.56 का रहा है। यानी उन्होंने 20 रन देने के बाद एक बल्लेबाजों को आउट किया है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डोमिनिक ड्रैक्स समेत लॉकी फर्गुसन।

लखनऊ सुपरजाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), इविन लुईस, मनीष पांडे, दुष्मंथा चमीरा, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, अंकित राजपूत समेत आवेश खान।

Tags

Next Story