IPL 2022: पांड्या ने थ्रो से तोड़ा स्टम्प, एक विकेट की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

IPL 2022: पांड्या ने थ्रो से तोड़ा स्टम्प, एक विकेट की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
X
आईपीएल (IPL) में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच कल यानी 14 अप्रैल को मुकाबला खेला गया। इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या की तरफ से एक शानदार थ्रो देखने को मिला।

खेल। आईपीएल (IPL) में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच कल यानी 14 अप्रैल को मुकाबला खेला गया। इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या की तरफ से एक शानदार थ्रो देखने को मिला। यह थ्रो इतनी तेज था की जिससे मिडिल स्टम्प ही टूट गया। इस दौरान हार्दिक ने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को डायरेक्ट थ्रो के चलते आउट किया था। लेकिन इस रन आउट के बाद आईपीएल को बड़ा नुकसान हुआ है। हार्दिक के इस थ्रो से मिडिल स्टंप का टूटना लाखों रुपयों का नुकसान है। आईपीएल मुकाबले के दौरान क्रीज पर लगे एलईडी स्टंप (LED Stumps) की कीमत बहुत ज्यादा होती है। आइए विस्तार से जानें।

गुजरात टाइटंस ने मारी थी बाजी

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन जड़े। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 155 रन ही बना पाई और इस मुकाबले को हार गई। राजस्थान की पारी के दौरान कप्तान संजू सैमसन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। लेकिन अपनी पारी के 8वें ओवर की तीसरी बॉल पर जब वह रन लेने के लिए भागे तो थोड़ी ही दूर खड़े हार्दिक पंड्या ने उन्हें रन आउट कर दिया। इस रन आउट के बाद एक स्टम्प टूट गया। आईपीएल के दौरान इस्तेमाल में लिए जाने वाले एलईडी स्टम्स की कीमत लगभग एक मैच फीस के बराबर होती है। गौरतलब है कि, पिछले साल यानी 2021 में हुए आईपीएल में स्टम्प्स की कीमत करीब 40 लाख रुपये की थी।

Tags

Next Story