इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच पहला टी20 आज, जानिए क्या होगी प्लेइंग 11

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच पहला टी20 आज, जानिए क्या होगी प्लेइंग 11
X
Eng Vs Pak T20 : सरफराज अहमद की जगह आज बतौर विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान को शामिल किया जा सकता है। वहीं पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर हैदर अली भी आज अपना डेब्यू मैच खेल सकते हैं।

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार पहला टी20 मुकाबला 10:30 बजे से खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस टी20 मुकाबले के साथ इस टूर पर पहली जीत हासिल करना चाहेगा, वहीं इंग्लैंड अपने जीत अभियान को जारी रखना चाहेगी।

कोरोनावायरस के बीच खेली जाने वाली यह पहली अंतर्राष्ट्रीय टी20 सीरीज है। पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को लेकर खबर है कि उन्हें पहले टी20 मुकाबले में आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह टीम में बतौर विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान को शामिल किया जा सकता है। वहीं पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर हैदर अली भी आज अपना डेब्यू मैच खेल सकते हैं। आइए जानते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम आज किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकता है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की संभावित प्लेइंग 11- बाबर आजम, फखर जमन, हैदर अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हाफिज, मोहम्मद रिजवान, वहाब रियाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, इफ्तिखार अहमद

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की संभावित प्लेइंग 11 - इयोन मॉर्गन, दाविद मालन, जो डेनली, डेविड विली, लुइस ग्रेगरी, मोईन अली, टॉम कुर्रन, जॉनी बेयरस्टो, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, साकिब महमूद

Tags

Next Story