Happy Birthday Ajinkya Rahane: टेस्ट क्रिकेट का सफल और भरोसेमंद कप्तान, जिसने कई बार भारतीय टीम को मुश्किलों से निकाला

खेल। भारतीय टीम (team India) के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Anjikya Rahane) 6 जून को अपना 33वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं। रहाणे ने देश के लिए अब तक जो किया उसकी गिनती नहीं की जा सकती। खास कर टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में वह एक भरोसेमंद खिलाड़ी के साथ एक बेहतर कप्तान (Captain) बनकर मैदान पर उभरे हैं। उन्होंने ऐसे कई बार भारतीय टीम को मुश्किलों से निकाला है, जब दुनिया के किसी भी क्रिकेट ज्ञानी को भारतीय टीम से उम्मीद नहीं थी। दस साल पहले भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू (International Debut) करने वाले रहाणे भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test team) के अहम सदस्य हैं। मुंबई (Mumbai) के इस क्रिकेटर का टेस्ट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जबरदस्त रिकॉर्ड (Records) है।
वहीं रहाणे ने अपना वनडे और टी20 डेब्यू साल 2011 में किया था। राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गजों के रिटायरमेंट के बाद उन्हें साल 2013 में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। उन्होंने 73 टेस्ट मैचों में 41.28 की औसत से 4583 रन बनाए हैं। जबकि टेस्ट करियर में उनके नाम 12 शतक दर्ज हैं।
बता दें कि यह बल्लेबाज भारत से ज्यादा विदेशी पिचों पर सफल रहे हैं। भारत में उनका टेस्ट औसत 36 का है जबकि विदेशी पिचों पर यह खिलाड़ी 44 की ज्यादा औसत से रन बनाता है। और इसके साथ ही दिलचस्प बात ये है कि रहाणे ने 12 में से आठ शतक विदेशी धरती पर जड़े हैं। वहीं रहाणे उछाल और स्विंग लेती पिचों के मास्टर कहलाते हैं। हालांकि, रहाणे ने अब तक पांच टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। उनके कप्तानी में भारत ने चार टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। इसी साल रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर 2-1 से मात दी थी।
उसके क्रिकेट करियर में एक समय उन्हें महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का उत्तराधिकारी भी कहा गया लेकिन पिछले कुछ सालों में रहाणे के प्रदर्शन में काफी गिरावट आई है। रहाणे ने पिछले 41 टेस्ट मैचों में सिर्फ चार शतक जड़ा है। वनडे में इस बल्लेबाज ने आखिरी बार भारत के लिए साल 2018 और आखिरी टी20 2016 में खेला था।
लेकिन अगर उनके क्रिकेट इतिहास को देखें तो कई बार उन्होंने टीम को हारने से बचाया है। जैसे- वर्ल्ड कप 2019 में रहाणे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 79 रन की पारी खेली थी। उनकी पारी की बदौलत भारत पहली बार वर्ल्ड कप में अफ्रीका को हराने में सफल रहा था। वहीं आईपीएल में रहाणे दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हैं, इस बल्लेबाज के नाम 207 टी20 मैचों में 5109 रन दर्ज है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS