Happy Birthday MS Dhoni: करिश्माई कप्तान का जन्मदिन आज, धोनी के सबसे करीबी ने दी कुछ इस तरह बधाई

Happy Birthday MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज 42वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं। 'कैप्टन कूल' (Captain Cool) के नाम से मशहूर धोनी को लोग उनके जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर उनके साथी खिलाड़ी, जूनियर्स और माही (Mahi) के फैंस अपने कप्तान को सोशल मीडिया (Social Media) से लेकर सड़क तक बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। धोनी के अजीज मित्र और टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) में उनके पूर्व साथी खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने ट्वीट (Tweet) कर धोनी को बधाई दी। आपको बता दें कि धोनी और रैना की जोड़ी सीएसके (CSK) फैंस के बीच 'थाला और चिन्ना थाला' के नाम से जाने जाते हैं।
सुरेश रैना ने कुछ इस तरह दी बधाई
रैना कर ट्वीट कर लिखा, "मेरे बड़े भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं। पिच पर समय बिताने से लेकर सपने बुनने तक हमने जो रिश्ता बनाया है, वह अटूट है। एक लीडर और दोस्त के तौर पर आपकी ताकत ने मेरा मार्गदर्शन किया है। मेरी कामना है कि आने वाला वर्ष आपके लिए खुशहाली, सफलता और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। आप हमेशा चमकते रहें, नायक बने रहें और अपना जादू दिखाते रहें।"
Happy birthday to my big brother @msdhoni ! 🎉 From sharing the pitch to sharing our dreams, the bond that we've created is unbreakable. Your strength, both as a leader and as a friend, has been my guiding light. May the year ahead bring you joy, success, and good health. Keep… pic.twitter.com/0RJXCKEz7B
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) July 6, 2023
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने भी ट्वीट कर धोनी को शुभकामनाएं दी हैं।
The clock strikes 12 as we step into THALA's birthday in style! BRING ON THE BIRTHDAY WHISTLES! 🦁🥳#CelebratingThala #WhistlePodu #Yellove 💛 @msdhoni pic.twitter.com/rvb3dtoUzo
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) July 6, 2023
महेंद्र सिंह धोनी ((MS Dhoni)) इकलौते भारतीय कप्तान (Indian Captain) हैं, जिन्होंने वनडे विश्व कप (ODI World Cup), टी20 (T20) विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) सहित तीन आईसीसी (ICC) खिताब जीते हैं। इसके अलावा धोनी ने चैंपियंस लीग (Champions League) में दो बार ट्रॉफी अपने नाम की है। इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में पांच ट्रॉफी जीत चुके हैं। धोनी ने इस साल आईपीएल (IPL) 2023 में अपनी करिश्माई कप्तानी की बदौलत एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल ट्रॉफी दिला चुके हैं। अभी धोनी आईपीएल 2024 की तैयारियों में लगे हैं।
2001 में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ, धोनी ने अपना वनडे डेब्यू (Debut) किया और गोल्डन डक (Golden Duck) पर आउट हो गए। अपने अंतरराष्ट्रीय (International) करियर की अच्छी शुरुआत नहीं कर के बावजूद, धोनी ने 10 शतकों और 73 अर्द्धशतकों की बदौलत 50.57 की औसत से 10773 वनडे रन बनाए। 183 नाबाद रनों का उनका सर्वोच्च वनडे स्कोर जयपुर में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ था, जो 50 ओवर के क्रिकेट के इतिहास में किसी विकेटकीपर (Wicket Keeper) बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है। 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने से पहले, धोनी ने छह शतकों की मदद से 4876 टेस्ट रन बनाए थे। बतौर विकेटकीपर धोनी ने कुल 829 शिकार भी किए हैं। जो साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी मार्क बाउचर और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के बाद तीसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।
Also Read: MS Dhoni का Candy Crush खेलते हुए वायरल हुआ वीडियो
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS