Video: CSK ने धांसू अंदाज में मनाया Shardul Thakur का Birthday, धोनी ने बिछाई तौलिया तो साथियों ने केक से नहलाया

खेल। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की धमाकेदार खिताबी जीत के रूम में बर्थडे बॉय (Birthday) शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को एक बेहतरीन तोहफा मिला है। दरअसल 16 अक्टूबर को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। वहीं शुक्रवार को दुबई में मुकाबले में सीएसके ने केकेआर (KKR) को 27 रनों से पटखनी देते हुए चौथी बार खिताब अपने नाम किया।
इसके बाद जब पूरी टीम ड्रेसिंग रुम में आई तो जबरदस्त तरीके से पूरी टीम ने Lord शार्दुल का बर्थ डे सेलिब्रेट किया।इस सेलिब्रेशन के वीडियो को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शार्दुल के लिए टेबल पर केक रखा हुआ है, इसके बाद जब वह केक काटते हैं तो उनके साथी खिलाड़ी उन्हें केक और सॉफ्ट ड्रिंक से नहला देते हैं। इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रहा है।
Go Shardhool... It's your B'day! 🎂#SuperBirthday #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @imShard pic.twitter.com/K4IzsojkQ7
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) October 15, 2021
शार्दुल ठाकुर को बर्थ डे पर बधाइयां
16 अक्टूबर 1991 में महाराष्ट्र के पालघर में जन्में शार्दुल ठाकुर को सोशल मीडिया पर हर कोई जन्मदिन की बधाइयां दे रहा है। चाहे उनके फैंस हो या उनके साथी खिलाड़ी भी अपने अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं।
Here's wishing #TeamIndia's @imShard a very happy birthday. 🎂 👏
— BCCI (@BCCI) October 16, 2021
Let's relive his match-winning 4⃣-wicket haul against England 🎥 🔽
Happy Birthday Champ @imShard
— Sneha..||Ms Dhoni stan || (@sneha_fangirl) October 16, 2021
😎😎🔥🔥 pic.twitter.com/ZS2vXUj2Hu
वर्ल्डकप में शार्दुल ठाकुर दिखाएंगे दम
वहीं शार्दुल ठाकुर ने सीएसके के लिए फाइनल मुकाबले में 4 ओवर में 38 रन देकर 3 अहम विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही सीएसके को चैंपियन बनाने में उनकी अहम भूमिका रही। इसके साथ ही ठाकुर अब टी20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि उन्हें अक्षर पटेल की जगह विश्व कप के लिए चुना गया है। वहीं उन्होंने अभी तक भारत के लिए चार टेस्ट, 15 वनडे और 21 टी-20 मैच खेले हैं। जहां टेस्ट में उन्होंने 14 विकेट तो वनडे में 22 विकेट अपने नाम किए। साथ ही टी-20 में 31 विकेट चटकाए हैं।
वहीं बीती रात हुए मुकाबले की बात करें तो, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने टॉस हारते हुए पहले बल्लेबाजी की। इस दौरान सीएसके ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)के सामने 193 का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत कमाल की रही, जिसमें सलामी जोड़ी वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने पावर प्ले में 55 रन जोड़े। एक समय पर ऐसा लगा कि मैच चेन्नई के हाथों से निकल जाएगा। तभी 11वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी का कमाल देखने को मिला। उन्होंने अपनी वेंकटेश अय्यर और फिर नीतीश राणा को पवेलियन भेजा। इसके बाद से ही कोलकाता मैच में वापसी नहीं कर पाई और उसे 27 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS