Birthday Special: वाशिंगटन सुंदर ने अपनी कमजोरी को नहीं आने दिया अपने सपनों के बीच, कम उम्र में दर्ज किए कई रिकॉर्ड

खेल। भारत के युवा क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) 5 अक्टूबर को अपना 22वां जन्मदिन मना रहे हैं। 1999 में तमिलनाडु (Tamil Nadu) में जन्में सुंदर भारतीय टीम (Team India) के बेहतरीन बैटिंग ऑलराउंडर हैं। जिनका प्रदर्शन बेहद उम्दा माना जाता है। अभी क्रिकेट में उनके करियर को शुरु हुए महज कुछ ही दिन बीते हैं लेकिन इस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
बता दें कि वाशिंगटन सुंदर केवल एक ही कान से सुन सकते हैं। दरअसल जब सुंदर 4 साल के थे तो उनके परिवार को उनकी बीमारी के बारे में पता चला। इसके बाद उनके परिजन इलाज के लिए हर जगह गए, लेकिन डॉक्टरों का कहना था कि उनकी ये बीमारी लाइलाज है। वहीं सुंदर ने भी इसे कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया।
हालांकि, उन्होंने अपने करियर में अबतक सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 वनडे और 31 टी20 मैच खेल चुके हैं। उनका अंतरराष्ट्रीय करियर अभी शुरु ही हुआ है। आने वाले समय में सुंदर को भारतीय टीम का एक शानदार क्रिकेटर माना जा रहा है। वाशिंगटन सुंदर ने अपने खेले गए एक वनडे मैच अपने नाम 1 विकेट भी किया है। तो वहीं 31 टी20 क्रिकेट में उन्होंने 25 विकेट चटकाए हैं।
फिलहाल वाशिंगटन सुंदर का भले ही करियर बहुत छोटा है, लेकिन अपने इस छोटे से करियर में भी उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। सुंदर जब महज 17 साल के थे तो उस समय आईपीएल 2017 में रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज को उन्होंने रिप्लेस के तौर पर अपना डेब्यू मैच खेला था। उस दौरान उन्होंने मैन ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS