Birthday Special: 30 साल के हुए युजवेंद्र चहल, T20 इंटरनैशनल में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय

खेल। भारतीय टीम के युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) 30 साल के हो गए हैं। वह टीम के सीमित ओवर फॉर्मेट के अहम गेंदबाज माने जाते हैं। उनकी जोड़ी कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) के साथ बनती है, ये दोनों गेंदबाज विरोधी टीम पर सबसे घातक माने जाते हैं।
टी-20 इंटरनैशनल मैच में चहल पहले भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने 5 विकेट झटके हैं, साथ ही वह वनडे और टी-20 इंटरनैशनल दोनों में 6-6 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे बॉलर हैं। वहीं टी-20 इंटरनैशनल में उनके नाम भारत की ओर से सबसे तेज 50 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड है।
पत्नी धनाश्री ने किया पोस्ट
वहीं चहल की पत्नी और डांसर धनाश्री वर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बेहद ही रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह चहल के साथ नजर आ रही हैं, जिसमें उन्होंने एक मैसेज भी लिखा है। बता दें कि चहल और धनाश्री पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे थे। चहल के बर्थ डे पर धनाश्री ने लिखा, "जब आप दयालु, मददगार, विन्रम, निस्वार्थ होने और उन गुणों को कुछ गंभीर कौशल के साथ ले जाने की बात करते हैं तो वह मिस्टर युजवेंद्र चहल हैं। आपमं अपने रुतबे को लेकर कोई अहम नहीं है। इस स्तर तक पहुंचना और मुकाम हासिल करना आसान नहीं है। आप लोगों और देश के लिए जो करते हैं वह कमाल है। आपका दिल काफी बड़ा है, मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है इसलिए मुझे आप पर हमेशा गर्व है हैप्पी बर्थडे।"
इसके साथ ही इस मौके पर चहल को उनके साथी खिलाड़ियों से बधाई मिलने का सिलसिला जारी है।
Happy Birthday, Yuzi. Keep giving it a rip and see you soon - @yuzi_chahal 🎂 #HappyBirthdayChahal pic.twitter.com/vuykCndV1A
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) July 23, 2020
🔸1st Indian bowler (Men's) to take a 5-wicket haul in T20Is
— BCCI (@BCCI) July 23, 2020
🔸2nd bowler to take 6 wickets in an ODI & a T20I
🔸Fastest Indian bowler to scalp 50 T20I wickets
Happy birthday, @yuzi_chahal! 🎂👏
📽️On his special day, let's revisit his stunning 6⃣-wicket haul against England 👇
Yuzi Chahal or should I call you Mr. Chuha 🐁 😂 special wishes for you to gain some weight 💪🏻 keep entertaining with your funny videos & comments! Wishing you a successful year ahead, Happy Birthday 🎂 @yuzi_chahal #HappyBirthdayChahal pic.twitter.com/tK6lpjq0jf
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 23, 2020
उन्हें विश करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेट युवराज सिंह ने कहा कि मैं तुम्हें मिस्टर चूहा कहूंगा, इस साल अपना बढ़ा लो।
Happy birthday to my partner in crime, and most importantly brother on and off field @yuzi_chahal 😎
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) July 22, 2020
Wishing you health, happiness, great success and many more wickets 😉🎂🥳 pic.twitter.com/qiLvglqVmB
तो वहीं कुलदीप यादव ने उन्हें क्राइम पार्टनर बताते हुए कहा, "जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं मेरे क्राइम पार्टनर और मेरे भाई मैदान के बाहर और अंदर। तुम्हें कामयाबी मिले तुम्हारा स्वास्थ्य अच्छा रहे और बहुत सारे विकेट भी लो"
Happy birthday my bro @yuzi_chahal 🎂😊 Keep being the funny guy that you are and entertaining us 😂 #HappyBirthdayChahal pic.twitter.com/4Zqz1EIibY
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 23, 2020
इसके साथ ही सीमित ओवरों के कप्तान शिखर धवन ने लिखा, "जन्मदिनन मुबारक हो मेरे भाई युजवेंद्र चहल, यूं ही मजाकिया बनकर हमारा मनोरंजन करते रहो।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS