दूसरी बार पिता बने हरभजन सिंह, गीता ने बेटे को दिया जन्म

दूसरी बार पिता बने हरभजन सिंह, गीता ने बेटे को दिया जन्म
X
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) दूसरी बार पिता बन गए हैं। भज्जी की पत्नी गीता बसरा (Geeta Basra) ने बेटे को जन्म दिया है। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की।

खेल। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के घर खुशखबरी आई है। दरअसल वह दूसरी बार पिता बन गए हैं। भज्जी की पत्नी गीता बसरा (Geeta Basra) ने बेटे को जन्म दिया है। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की।


वहीं 29 अक्टूबर 2015 में जालंधर में हरभजन और गीता की शादी हुई। जिसके बाद दोनों की पहले एक बेटी है जिसका नाम हिनाया है, 2016 में हिनाया का जन्म हुआ। इस दौरान हरभजन ने ट्वीट किया, "एक स्वस्थ बच्चे के साथ हमें आशीर्वाद देने के लिए ईश्वर का शुक्रिया। गीता और बेटा दोनों स्वस्थ हैं।"

बता दें कि कुछ ही दिनों पहले गीता की वर्चुअल गोदभराई की रस्म हुई थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। वहीं कोरोना माहमारी के दौरान गीता ने अपनी प्रेग्नेंसी में अपना काफी अच्छे से ध्यान रखा था जिसके लिए वह रोज घर पर योगा करती हैं।

वहीं हरभजन सिंह के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय हैं साथ ही उन्हें इसी साल आईपीएल में केकेआर टीम ने खरीदा है।


एमएस धोनी की कप्तानी में हरभजन सिंह 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्डकप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। साथ ही उन्होंने 2016 में अपना आखिरी टी20 मैच खेला जो यूएई में हुआ था।

Tags

Next Story