हरभजन सिंह लेंगे संन्यास!, IPL की फ्रेंचाइजी में निभा सकते हैं बड़ी भूमिका

खेल। भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। दरअसल इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि वह अगले साल आईपीएल की एक बड़ी फ्रेंचाइजी के सपोर्ट स्टाफ के अहम सदस्य बन सकते हैं। वहीं पिछले साल उन्होंने केकेआर (KKR) की तरफ से कुछ मुकाबले खेले थे लेकिन लीग के यूएई चरण में उन्हें एक भी मौका नहीं मिल पाया था। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि अगले हफ्ते वह क्रिकेट से आधिकारिक रूप से संन्यास ले सकते हैं।
आईपीएल से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि हरभजन भविष्य में सलाहकार, मार्गदर्शक जैसी भूमिका निभा सकते हैं। वह जिस फ्रेंचाइजी से बात कर रहे हैं वह उनके अनुभवों का इस्तेमाल करना चाहते हैं। इसके साथ ही वह नीलामी में खिलाड़ियों के चुनाव के लिए भी फ्रेंचाइजी की मदद कर सकते हैं।
बता दें कि हरभजन सिंह ने आईपीएल में सीएसके, केकेआर और मुंबई इंडियंस की ओर से खेले हैं। वहीं मुंबई और चेन्नई का हिस्सा उस दौरान रहे जब दोनों टीमों ने खिताब अपने नाम किया था। हालांकि, केकेआर के पास पिछले सीजन में खिताब अपने नाम करने का मौका था लेकिन वह इसमें विफल रहे।
हरभजन ने अपने आईपीएल करियर में 163 मैच खेले जिसमें 150 विकेट उन्होंने अपने नाम किए। साथ ही उनका बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर पांच विकेट झटकना है। इसके अलावा उनके 833 रन भी शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS