CSK टीम की बढ़ी मुश्किलें, हरभजन सिंह भी हुए IPL 2020 से बाहर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हरभजन सिंह इस वर्ष आईपीएल 2020 में नहीं खेलेंगे, और इस बाबत उन्होंने टीम मैनेजमेंट को जानकारी दी है। हरभजन सिंह ने निजी कारणों के चलते आईपीएल 2020 से हट गए हैं।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के उपकप्तान सुरेश रैना ने भी अपना नाम वापस ले लिया था और यूएई पहुंचने के बाद वापस भारत लौट आए थे। हरभजन सिंह को लेकर कई दिनों से चर्चा भी थी, क्योंकि उन्होंने अपने तय शेड्यूल 1 सितम्बर को यूएई के लिए उड़ान नहीं भरी थी।
CSK टीम के साथ नहीं गए थे यूएई
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम 21 अगस्त को जब यूएई रवाना हुई थी, तब एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह थे जो टीम के साथ नहीं गए थे। हरभजन सिंह का टीम से बाहर होना चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी के लिए बड़ा नुकसान हो सकता है, क्योंकि वह काफी अनुभवी गेंदबाज है और टीम के लिए महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकते थे।
Also Read- Csk Team आज से शुरू करेगी आउटडोर अभ्यास, पॉजिटिव आए 13 सदस्य नहीं होंगे शामिल
हरभजन सिंह आईपीएल करियर
अंतर्राष्ट्रीय करियर में धूम मचाने वाले स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है। हरभजन सिंह ने आईपीएल में अब तक कुल 160 मुकाबले खेले हैं, इसमें उनके नाम 150 विकेट है। वहीं आईपीएल में उनके नाम 829 रन भी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS