रिटायरमेंट के बाद भज्जी ने अलग अंदाज में किया सेलिब्रेट, जल्द शुरु करेंगे अपनी नई पारी

रिटायरमेंट के बाद भज्जी ने अलग अंदाज में किया सेलिब्रेट, जल्द शुरु करेंगे अपनी नई पारी
X
अपने करियर में हरभजन ने देश को दो वर्ल्डकप (World Cup) जिताए हैं। साथ ही वे टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी हैं। हरभजन सिंह ने अपने रिटायरमेंट को अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया।

खेल। भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने शुक्रवार को क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। जिसके बाद उनके 23 साल के करियर पर विराम लग गया। अपने करियर में हरभजन ने देश को दो वर्ल्डकप (World Cup) जिताए हैं। साथ ही वे टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी हैं। हरभजन सिंह ने अपने रिटायरमेंट को अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया।

दरअसल, हरभजन की पत्नी गीता बसरा ने सोशल मीडिया के जरिए पती के रिटायरमेंट को सेलिब्रेट किया वो भी दो अलग-अलग अंदाज में। एक में तो वो और हरभजन सिंह ड्रिंग्स पीते नजर आ रहे हैं तो दूसरे में गीता ने कैप्शन में लिखा कि सेलिब्रेटिंग यू, और दिल का इमोजी बनाया।

इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर गीता ने दूसरा भावुक पोस्ट लिखा। इस पोस्ट से उन्होंने भज्जी की नई पारी के संकेत भी दिए। वहीं गीता ने लिखा कि मैं जानती हूं कि आप इस समय का कब से इंतजार कर रहे थे। आप पहले ही ये फैसला ले चुके थे लेकिन अब औपचारिकता ही बाकी थी। आपने अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है।

बता दें कि, 25 मार्च 1998 में भज्जी ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था। साथ ही उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल टी20 मुकाबला 2016 में खेला था।

Tags

Next Story